Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

अनुपस्थित स्टाफ का कटेगा वेतन खंड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

 

सम्भल/असमोली: विकासखंड असमोली क्षेत्र के दो गांवों में परिषदीय विद्यालयों का खंड शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक विद्यालय की प्रभारी, दो शिक्षामित्र और दो अनुदेशक गैर हाजिर मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के लिए रिपोर्ट बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी।शुक्रवार को असमोली के खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद ने विकासखंड क्षेत्र के गांव दबोई कलां व दबोई खुर्द में स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। खंड शिक्षा अधिकारी सबसे पहले दबोई कलां गांव के स्कूल पहुंचे। जहां प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज मनीषा तो उपस्थित थीं, लेकिन स्कूल में तैनात दोनों शिक्षा मित्र ड्यूटी से गायब थे। जिसके बाद में खंड शिक्षा अधिकारी दबोई खुर्द में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे। वहां स्कूल में इंचार्ज और विद्यालय में तैनात दो अनुदेशक मौजूद नहीं थे।
स्कूल में शिक्षकों के ड्यूटी से गायब रहने की वजह से छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हुई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित इंचार्ज, शिक्षा मित्र व दोनों अनुदेशकों का एक-एक दिन का वेतन काटने की रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी दी गई है।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह 

error: Content is protected !!