Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

बी ई ओ ने प्रधानाध्यापकों व प्रधानों की बैठक कर दिया निर्देश

 

खागा / फतेहपुर::- विजयीपुर बी आर सी परिसर में 19 पैरा मीटर व मैं थोड़ा लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बी ई ओ रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम प्रधान व समस्त परिषदीय प्रधानाध्यापकों की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आदित्य त्रिवेदी रहे ।जिसमें ब्लॉक के सभी विद्यालयों को शासन से निर्धारित 19 पैरामीटर को शीघ्र ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के बी आर सी विजयीपुर बी ई ओ रजनीश श्रीवास्तव ने समस्त प्रधाना व प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान व अध्यापक एक दूसरे के मध्य समन्वय स्थापित कर साथ साथ डी बी टी से प्राप्त धनराशि बच्चों के लिए ड्रेस ,जूता, मोजा, बैग व स्टेशनरी आदि अभिभावकों को शीघ्र खरीदने का संदेश दिया । वही ब्लाक प्रमुख आदित्य द्विवेदी ने पहल पर सभी प्रधान व अध्यापकों ने लिखित में , विद्यालय में होने वाले कार्यों के विषय लिखित व मौखिक रूप से दिया। और इन्होंने कहा कि बी ई ओ व प्रमुख के नेतृत्व में होने वाले कार्य से वह दिन दूर नहीं जब विजयीपुर का हर सरकारी स्कूल चमकने के साथ-साथ निपुण लक्ष्मी प्राप्त कर लेगा।
इस मौके पर ए आर पी यजुर्वेद,ए आर पी पुष्पेन्द्र, अध्यापक प्रकाश अग्रवाल ,धनेश शर्मा ,विनोद बाजपेई, शिवेश त्रिपाठी सहित सैकड़ों ग्राम प्रधान प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!