जनपद बांदा।
नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने अपनी पहली बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र महुआ मे सभी शिक्षक संकुलों के साथ किया।आपने विद्यालय कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर सहित निपुण भारत लक्ष्य, डीबीटी, एमडीएम, स्कूल रेडीनेश,चहक कार्यक्रम, छात्र नामांकन व आधार युक्त छात्रों के विवरण की समीक्षा करने के साथ साथ सभी के साथ अपने विचार साझा किया।जयकिशोर दीक्षित ने अनगिनत क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया जिसका सटीक जवाब व निराकरण मृदुभाषी विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया द्वारा दिया गया। आपने प्राप्त समस्याओं को अपने सहयोगी सुनील कुमार को तत्काल नोट करने के निर्देश दिये साथ ही उनसे कुछ सुझाव लिए इनके सुझावों को सबके साथ साझा किया गया।रामकृष्ण अवस्थी वरिष्ठ शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की समस्या को सुना और तत्काल समाधान किया।शिक्षा मित्र के हेडमास्टर का नाम पूँछे जाने पर कई शिक्षक संकुलों द्वाराअफसाना परवीन बताते हुए बहुत ही सरल स्वभाव समयबद्धता का ख्याल रखने वाली योग्य विदुषी व वाकपटुता के गुणों से युक्त बताया गया।पटेरिया जी ने शीघ्र सभी हेडमास्टरों की बैठक करने का प्रस्ताव रक्खा।प्रधानो से अच्छे संबंध बनाए रखने का सुझाव दिया गया। बैठक में उपस्थित राजकुमार पाण्डेय,हेमंत शुक्ला, बलभद्र सिंह राजपूत, अरविंद कुमार, मुन्नी देवी, दानिश. दिनेश कुमार, रागिनी,मनीष गुप्ता, सुधीर श्रीमाली,श्यामकली कुशवाहा, सत्य प्रकाश शुक्ला, श्यामसुंदर, रामकिशुन, राममूर्ति आदि ने मनोयोग से अपनी सहभागिता निभाई।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट