Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शांतिपूर्वक मनायें मुहर्रम का त्यौहारः नगर मजिस्ट्रेट, शहर कोतवाली में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

 

जनपद बांदा।

आगामी तीन दिन बाद शुरू होने वाले मुहर्रम पर्व को सकुशल सम्न्न कराये जाने को लेकर शहर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व सेकेटरी ने इमाम बाड़े वालों की प्रमुख समस्याओं से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं इस मौके पर मौजूद संबंधित विभागां के अधिकारियां से समय रहते समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए शांतिपूर्वक माहौल में मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की है।
बुधवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शहर कोतवाली में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त ने कहा कि मुहर्रम का पर्व गमी का त्यौहार होता है। इसको आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मनाया जना चाहिए। मुहर्रम शासन व प्रशासन के साथ मिलकर मुहर्रम कमेटी के लोग सकुश इस पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायें। बैठक का संचालन सीओ सिटी आरके सिंह ने कहा कि पर्व के मौके पर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ त्यौहार को सकुशल समपन्न करायेगी। शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मानने की अपील की और अफवाह फैलाने व अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की बात कही। इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शोएब नियाज़ी (शीबू) ने ताजियों के रास्ते के बिजली के झूलते तारो को सही कराने, पूरे टाइम साफ सफाई की व्यवस्था,पानी के टैंकर आदि के लिए नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त से आग्रह किया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने सभी तरह के समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए ।इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, जलसंस्थान के सहायक अभियंता संदीप उपाध्याय, विद्युत विभाग के एसडीओ सहित मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष निजामुद्दीन फारूकी, महामंत्री सैय्यद आसिफ अली, इरफान खान, कोषाध्यक्ष हाजी चांद मियां, प्रचार मंत्री मुन्ना हाफिज, जावेद खान, परवेज खान, मलिक नियाज़ी ,एजाज खान, अजहर खान ,शाहरुख खान,इरफान खान , फ़राज़ नियाज़ी साहिबे आलम, नियाज भाई, आमिर नियाज़ी ,इमरान नियाज़ी,तौफीक अंसारी, हारून, जुगनू सभासद, लल्लू सभासद आदि मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!