Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का नहर कॉलोनी मैं हुआ आयोजन

 

फतेहपुर।

भारत मुक्ति मोर्चा,बहुजन क्रान्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन इसलिये किया गया क्योंकि आरएसएस की बीजेपी सरकार खुलेआम संविधान का विरोध कर रही है।बोलने की आजादी के अधिकार आर्टिकल 19 का विरोध कर रही है।आरएसएस के लोग जबरन ओबीसी,आदिवासियों को हिंदू बना रही है।धर्म के नाम पर मुस्लिमों के प्रति नफरत फैलाने का काम कर रही है।ओबीसी की जाति आधारित गिनती नहीं कर रही है,जातीय भेदभाव चरम पर जिसके कारण नाबालिग इंद्र कुमार मेघवाल की हत्या कर दी जाती है आदि 14 मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन नहर कालोनी में किया गया और मुन्ना लोधी जिला संयोजक बहुजन क्रान्ति मोर्चा द्वारा सरकार को चेतावनी भी दी गयी कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग पुन: 25 अक्टूबर को आमरण अनशन करेगें जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस धरने को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा,राष्ट्रीय किसान मोर्चा,भारतीय बेरोजगार मोर्चा,भारतीय युवा मोर्चा,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ और बहुजन मुक्ति पार्टी का समर्थन प्राप्त है।
इस मौके पर विवेक मौर्य,दिलीप कुमार,गंगाप्रसाद लोधी,डा फूल सिंह लोधी,अवधेश प्रजापति,कामता पासवान,रिंकू पासवान,अजीत कुमार,सी बी सिंह लोधी,मन्ना लाल पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

क्राइम 24 आवर्स न्यूज़ चैनल फतेहपुर से संवाददाता रोहित सिंह चौहान की रिपोर्ट

error: Content is protected !!