Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने बच्चों व शिक्षकों को बांटे डस्टबिन

तेलियानी ब्लाक के भगवंतपुर कंपोजिट स्कूल के बच्चों को दिया स्वच्छता का मंत्र

फतेहपुर ::- गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने गोद लिए कमपोजिट स्कूल भगवंतपुर के बच्चों व शिक्षकों को डस्टविन वितरित कर स्वच्छता का संदेश दिया। बच्चों को डस्टविन देकर कहा कि बच्चों अब कागज के टुकड़े व अन्य कचरे को इसी डसटविन में डालना। उन्होंने परिसर की साफ सफाई करके स्वच्छता की फायदे गिनाए।
गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष व नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि स्वस्थ जीवन का मंत्र स्वच्छता ही है। हमें अपने आसपास पड़ोस को साफ सुथरा रखना होगा, ताकि बीमारियां न पनपने पाएं। उन्होंने कक्षा कक्षों की साफ सफाई व परिसर को साफ सुथरा रखने पर विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। गौरतलब है कि गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने इस विद्यालय को गोद ले रखा है, ऐसे में इस विद्यालय में लगातार उनके द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्य कराए जा रहे हैं। इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान छत्रपाल सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समिति द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। निश्चित ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्य अन्य का भी मार्गदर्शन करते हैं। प्रधानाध्यापक रवींद्र प्रताप सिंह ने समिति के प्रदेश अध्यक्ष के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि स्वच्छ परिवेश में स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है, बच्चों को प्रतिदिन स्वच्छता के बारे में बताया जाता है। इस मौके पर सुरेंद्र पाठक, अजय सिंह, अंशिका देवी, लक्ष्मी आनंद, अर्चना मिश्रा, आत्मानंद अग्निहोत्री, मनोरमा देवी, माया देवी, मुन्नी देवी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं, रसोइयां श्यामकली, मनोरमा, राजरानी समेत शनी, गुरुनंदिनी, कुलदीप, संदीप समेत सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान 

error: Content is protected !!