जनपद बांदा।
बांदा विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिशाषी अभियन्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी एवं सहायक अभियन्ता श्री मु0 नसीम आज दिनांक 31.07.2022 को सेवानिवृत्त हुए
उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी महोदय श्री अनुराग पटेल द्वारा सेवा निवृत्त होने पर अधिशाषी अभियन्ता श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी एवं सहायक अभियन्ता श्री मु0 नसीम को स्मृति चिन्ह, समस्त सेवा लाभ व सेवा निवृत्ति प्रमाण पत्र देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी एवं श्री मु0 नसीम ने बांदा विकास प्राधिकरण में अपने सेवाकाल में सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क, महाराणा प्रताप चौक का निर्माण, इन्दिरा नगर एवं आवास विकास कालोनियों के पार्को का सौन्दर्यीकरण, प्राधिकरण का नवीन कार्यालय भवन तथा प्राधिकरण की योजना तुलसी नगर आवासीय योजना एवं पं0 दीन दयाल पुरम आवासीय योजना का विकास कार्य कराया। उपरोक्त के अतिरिक्त इनके द्वारा प्राधिकरण की योजनाओं में भूखण्डों का आवंटन तीव्र गति से कराया गया। साथ ही प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को अत्यधिक सुदृढ़ किया।
उक्त अवसर पर श्री उमाकान्त त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/सचिव, श्री अमिताभ यादव अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), श्री दिनेष बाबू मुख्य कोषाधिकारी, श्री रामपूजन यादव सहायक अभियन्ता, श्री रवीन्द्र प्रकाश गुप्ता अवर अभियन्ता, श्री एम0यू0 खान अवर अभियन्ता, श्री एस0बी0 त्रिपाठी अवर अभियन्ता, श्री सत्येन्द्र सिंह अवर अभियन्ता, श्री डी0के0 मित्तल अवर अभियन्ता, श्री जुबेर आलम लेखाकर एवं प्राधिकरण का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट