उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

आघोषित बिजली कटौती से व्यापार मंडल बैठक कर नाराजगी जताई

आघोषित बिजली कटौती से व्यापार मंडल बैठक कर नाराजगी जताई
व्यापार-मण्डल(कंछल-गुट) ने खागा नगर की चरमराई विद्युत व्यवस्था व विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने भी इस मुहिम में अपना समर्थन किया
अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि कल एक्सीयन को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके बाद व्यवस्था को लेकर लड़ाई जारी होगी,जो अनवरत व्यवस्था सुधरने तक जारी रहेगी।
सरकार की छवि को खराब करने में लगें हैं खागा बिजली विभाग के अधिकारी-शिवचन्द्र
खागा/फतेहपुर 30 जून।
नगर में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर व्यापार मंडल कंछल गुट ने आज युवा अध्यक्ष विजय अग्रहरी के आवास में संरक्षक अब्दुल हाफिज की अध्यक्षता में बैठक की,बैठक में नगर की चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की है और बड़े आंदोलन की ओर इशारा किया है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने कहा है कि सरकार की आम जनमानस को बेहतर विद्युत आपूर्ति दिलवाने की तमाम कोशिशों के बावजूद खागा नगर की अघोषित बिजली कटौती ने इस उमस भरी गर्मी में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।उनका आरोप है कि उ.प्र सरकार आमजनमानस को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए सदैव तत्पर है, पर खागा विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार की छवि को खराब करते हुए,खागा नगर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से धड़ाम कर दी गई है,यहां पर विद्युत कटौती का न ही कोई समय है और न ही विभाग का कोई सार्वजनिक फोन नंबर है जिस पर कोई जानकारी प्राप्त हो सके और जब मन हुआ बिजली काट दी जाती है।विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी नगर में ना रहकर बाहर से अपडाउन करते हैं,इसमें सबसे बड़ी लापरवाही यहां के जे.ई.की है जो खुद भी लापरवाही करते हैं,और अपने कर्तव्यों का कतई भी पालन नहीं करते हैं।
कंछल गुट व्यापार मंडल बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों पर आग बबूला है।अध्यक्ष का कहना है बिजली की अंधाधुंध कटौती एवं वोल्टेज की समस्या को लेकर व्यापार मंडल एक बार फिर से पुराने इतिहास को दोहराने के लिए मजबूर हो रहा है।पूर्व की ही भांति नगर में चरमराई विद्युत व्यवस्था के खिलाफ जन आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की जाए होगी।इतना ही नहीं,व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री शुक्ल ने राजनीति में सबसे चर्चित नारे को दोहराया है -याचना नहीं अब रण होगा,संग्राम महा भीषण होगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुकल,उपाध्यक्ष धीरज मोदनवाल,डॉ. आर.सी.राय,महामंत्री अनिल साहू,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,मंत्री मनोज शुक्ल,युवा कोषाध्यक्ष परिवेश जायसवाल,राजेश साहू,अनुपम शुक्ल,मंत्री राजू मोदनवाल, अनिल कुमार,महिला पदाधिकारी बेबी केशरवानी,कुसुम साहू,राजकली पासवान आदि लोग उपस्थित रहें।

Crime24hours/संवाददाता अनूप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!