बांदा 15 जनवरी 2023
आज विश्व हिन्दू परिषद जिला बाँदा के तत्वावधान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर समरसता विभाग द्वारा समरसता भोज(खिचड़ी) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वि०हि०प० जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे गुरु जी द्वारा हमे जो समानता और समरसता का मंत्र दिया गया, “सर्वे सोदरा हिन्दू न हिन्दू पतितो भवेत् , यह पर्व हमें यही सिखाता है,सभी हिन्दू समाज के लिए यह समरसता पर्व हमें यह बताता है कि हम सभी एक समान है, तथा सभी हिन्दू महान सप्त ऋषियों की संतान हैं,हमारे बीच ऊंच नीच का भेदभाव नहीं है।
इस अवसर पर जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा, कि मुग़ल काल में जो हिन्दू समाज को बांटने की साज़िश की गई थी, उसे विश्व हिन्दू परिषद अपने सफल प्रयासो से समाप्त कर, सभी हिन्दू एक है कोई भी अस्पृश्य नहीं है, ऐसी सत्य भावना अनुसार कार्य कर रहा है।
इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद विभाग मातृशक्ति संयोजिका सुबोधनी भटनागर,जिला संरक्षक सुरेन्द्र भटनागर,जिला संगठन मंत्री विवेक खरे,जिलाउपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी,जिलासत्संग प्रमुख अमर भगत,विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश ,जिला गौरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी,जिला सह संयोजक देवराज राजपूत, नगर अध्यक्ष सनी धुरिया,नगर मंत्री मनीष मंगल,नगर सयोंजक अक्षत रूपलिहा,अरविन्द गुप्ता,सुमित सोनी,रामदास सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट