Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड-19 ग्रुप बांदा की ओर से शेखनपुरवा गांव में बृहद कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बांदा 15 जनवरी 2023

आज दिनाँक 15/01/2023 को हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप बांदा की ओर से संरक्षक श्री हसन उद्दीन सिद्दीकी के संरक्षण में ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान की अध्यक्षता में पदाधिकारी जावेद भाई, उमर भाई,फरहानभाई,रिज़वान सर, आसिफ मसूदी आदि के सहयोग से सगीर अहमद पूर्व प्रधान की उपस्थिति में शेखनपुरवा गांव में हेल्पिंग द मैनकाइंड कोविड 19 ग्रुप के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा गांव के ज़रूरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रुप के सुनील सक्सेना, हाजी गुलाम मुस्तफा,नज़रे आलम, आदि शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान ने किया एवं हसन उद्दीन सिद्दीकी साहब ने भी ग्रुप के मदद के कार्यों के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।

आपको बताते चले हर साल की तरह इस साल भी सर्द मौसम में कई बार हेल्पिग द मैनकाइंड कोविड-19 ग्रुप बांदा की ओर से ज़रूरत मंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का कार्य बराबर किया जा रहा है इस बार ग्रुप ने गांवों की तरफ रुख किया है ताकि गांव के ज़रूरत मंद लोगों को ठंड से राहत दी जा सके।
कंबल वितरण के इस कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नदीम उल्ला खान ने अवगत कराया की इसके अलावा भी हेल्पिंग द मैनकाइंड ग्रुप की पूरी टीम सर्दियों की रातों में निकल रही है और स्टेशन, बस स्टैंड, सड़को के किनारे सो रहे ज़रूरत मंद लोगों को तलाश कर के ज़रूरत मंद तक कंबल पहुंचाने का कार्य कर किया जा रहा है और ये मदद का कार्य कई सालों से बराबर चल रहा है और ये सिलसिला ग्रुप के सहयोग से आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर ग्रुप के अन्य पदाधिकारी व सदस्य अनस उल्ला खान, गफ्फार खान, कलीम उल्ला, मुजीब, समीर कुरैशी, इमरान, हनी खान, आदि शामिल रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!