बांदा, 30 सितंबर 2023
मा० विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी एवं आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा श्री आर० पी० सिंह ने मंडल आयुक्त कार्यालय के परिसर में बुंदेलखंड विकास निधि वर्ष 2022 -23 से बनाएं गए अधिवक्ताओं एवं आगंतुकों के बैठने हेतु निर्माण किए गए कई कक्ष का लोकार्पण फीता काटकर किया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि इन कक्षाओं के निर्माण होने से अधिवक्ताओं एवं आने वाले फरियादियों को बैठने की व्यवस्था व सुविधा मिलेगी, जिससे अधिकारियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा श्री आर0पी0सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं हेतु इन चैंबरों का निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ बुंदेलखंड विकास निधि से किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कोई निश्चित स्थान न होने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए इसका निर्माण किया गया है, जिससे अधिवक्ता एवं आने वाले अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं आयुक्त कार्यालय परिसर में मिल सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री अमरपाल सिंह सहित जगराम सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अधिवक्ता श्री जयराम सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
इसके पश्चात आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आर0पी सिंह के द्वारा अपनी सेवाओं की अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने अपनी सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम मंडल आयुक्त शिविर कार्यालय में आयोजित किया गयाl विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयुक्त महोदय ने कहा कि टीम भावना के साथ अधिकारी कार्य करें तथा जनपद को विकास के प्रथम पर ले जाएं ,जनपद में उन्होंने कराए गए महत्वपूर्ण उपलब्धि कार्यों का योगदान अधिकारियों कर्मचारियों को दिया। अपनी जिम्मेदारी का बोध होता है वह संवेदनशीलता व ईमानदारी के साथ कार्यों को समय से पूर्ण करते हैं। बुंदेलखंड में काफी विकास कार्य किए गए हैं और उसका स्वरूप बदल रहा है। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने विदाई समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आयुक्त महोदय से हम सभी अधिकारियों को काफी कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। आयुक्त महोदय बहुत ही सरल स्वभाव तथा निष्पक्ष कार्य के प्रति समर्पित रहे हैं। आयुक्त महोदय ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों को संपादित किया है। हम सभी अधिकारी उनके स्वास्थ्य एवं कुशल तथा मंगलमय जीवन की कामना करते हैं। विदाई समारोह कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन श्री अमरपाल सिंह सहित अपर जिलाधिकारी वित्/ राजस्व श्री उमाकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अपर जिला अधिकारी न्यायिक, मुख्य विकास अधिकारी, मंडल के मंडलीयअधिकारी तथा अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहेl इसके साथ ही बार एसोसिएशन बांदा के सभागार में भी मंडलायुक्त के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में आयुक्त महोदय ने कहां की किसी महत्वपूर्ण समस्या के निदान हेतु अधिवक्ता व प्रशासन मिलकर निदान करें, उसका समाधान अवश्य निकलता है। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा की यह एक अनूठी पहली बार एसोसिएशन की प्रशासनिक अधिकारों को सम्मानित करने की पहल है। उन्होंने कहा कि आयुक्त महोदय की ईमानदार छवि एवं सरल कार्य प्रणाली को सभी अधिकारियों को अपनाना चाहिए, उनका बेहतर अनुभव का लाभ हम सभी अधिकारियों को मिला है। उन्होंने कहां की जिला प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओ को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने आयुक्त महोदय के स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजेश कुमार दुबे महासचिव श्री ओम प्रकाश सिंह सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट