Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह पर भक्तों ने फूल बरसा कर लिया आनंद

 

अतर्रा/बांदा।

कस्बे के नरैनी रोड नगर पालिका के समीप मालिक सदन पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन गुरुवार को श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन हुआ। मध्यप्रदेश से आये हुए भगवताचार्य डॉ शिव प्रसाद शुक्ला महाराज ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया स उन्होंने कहा कि महारास में 5 अध्याय हैं, उन में गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंचप्राण हैं, जो भी ठाकुर जी के इन पांच गीतों को भाव सिखाता है, वह भव पार हो जाता है स उन्हें वृंदावन की भक्त सहज प्राप्त हो जाती है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि सांदीपनि कथा के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, उद्धव गोपी संवाद,गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारिका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय कथा का श्रवण कराया गया स उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने 16000 कन्याओं से विवाह कर उनके साथ सुख में जीवन बिताया स भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया स रुक्मणी विवाह के आयोजन में श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया स इस दौरान कथा मंडप में विवाह का प्रसंग आते ही चारों तरफ से श्री कृष्ण रुक्मणी पर जमकर फूलों की बरसात हुई स
कथा श्रोता सरजू समेत आयोजक मृत्युंजय द्विवेदी, शिवम द्विवेदी, कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, सब्जी व्यापारी आनंद राजा गुप्ता भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, डॉ गौरीशंकर गुप्ता, गल्ला संघ जिलाध्यक्ष भुवनेश पांडेय, डॉ शिवदत्त तिवारी (कानपुर), रमेश शर्मा,कुलदीप द्विवेदी (पेट्रोलियम इंजीनियर), रमाकांत चौरिहा, शैलेंद्र मिश्रा, सूरज बाजपेई, अर्जुन मिश्रा,राजाराम शुक्ला, अखिलेश अवस्थी, भाजपा नेता बालेन्द्र तिवारी, विनोद द्विवेदी, अशोक अग्रवाल, महेंद्र उपाध्याय, बृजेंद्र गौतम, नरेंद्र ओझा, सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा भक्त उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!