Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

बांदा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बांदा 24 सितंबर 2022

जनपद बांदा में शहर कोतवाली क्षेत्र में इंद्रा नगर गेट में बीती 07.09.22को आदर्श आभूषण केंद्र में तमंचे लेकर घटना करने की नाकाम कोशिश करनेवाले पच्चीस हजार के इनामिया तीसरे अभियुक्त असाव पुत्र मुन्ने ऊर्फ अब्दुल लतीफ रामपुर आधारगंज थाना रानी गंज जनपद प्रताप गढ़ को एक अदद 315 बोर तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोका वा एक अदद बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
ऑपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और सफलता । थाना कोत0 नगर क्षेत्र में तमंचे के बल पर लूट की घटना का प्रयास करने वाले 03 अभियुक्तों में से 01 और अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, 02 अभियुक्तों को पूर्व में ही किया जा चुका है गिरफ्तार ।
दिनांक 07.09.2022 को होण्डा साइन मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा इन्दिरा नगर थाना कोत0 नगर में स्थित आदर्श आभूषण केन्द्र में लूट की घटना का किया गया था प्रयास ।
कोत0 नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा नवाब टैंक के पास से अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में आज दिनांक 24.09.2022 को एसओजी व थाना कोत0 नगर पुलिस द्वारा थाना कोत0 नगर क्षेत्र के इन्दिरा नगर में दिनांक 07.09.2022 को थाना कोत0 नगर क्षेत्र में होण्डा साइन मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा इन्दिरा नगर में स्थित आदर्श आभूषण केन्द्र में तमंचे की बल पर लूट की घटना के प्रयास का सफल अनावरण करते हुये लूट में शामिल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 02 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । अभियुक्त के कब्जे से अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 07.09.2022 की शाम को लगभग 16.30 बजे थाना कोतवारी नगर क्षेत्र के इन्दिरा नगर में 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा आदर्श आभूषण केन्द्र में तमंचे की बल पर लूट की घटना का प्रयास किया गया था । इस सम्बन्ध में थाना कोत0 नगर पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्त की पहचान की गयी । आज दिनांक 24.09.2022 को 01 और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।

*बरामदगी-*
01 तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर (आला अपराध)
01 अदद मोटरसाइकिल

गिरफ्तार अभियुक्त
असाव पुत्र मुन्ने उर्फ अब्दुल लतीफ निवासी रामपुर अधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ ।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 805/22 धारा 394/511/506/307/452 भा0द0वि0 थाना कोत0 नगर जनपद बांदा
मु0अ0सं0 880/22 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोत0 नगर जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 881/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 नगर जनपद बांदा ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. श्री श्याम बाबू शुक्ला प्रभारी निरीक्षक कोत0 नगर
2. प्रभारी एसओजी श्री राकेश कुमार तिवारी
3. उ0नि0 प्रमोद कुमार कोत0 नगर
4. उ0नि0 मयंक चन्देल एसओजी
5. का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी
6. का0 अश्वनी एसओजी
7. का0 भानू प्रकाश, का0 नीतेश समाधिया, का0 सत्यम गुर्जर, का0 गोकरन सिंह समस्त एसओजी ।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!