खागा / फतेहपुर ::- विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों का मुख्यालय बी ई ओ राजेश कटिहार औचक निरीक्षण किया। जिससे विद्यालयों में हड़कंप मच गया और शिक्षकों के हाथ पैर फूलने लगे।
खागा तहसील विकासखंड विजयीपुर शिक्षा क्षेत्र आदर्श गांव रामपुर प्राथमिक विद्यालय में न औचक निरीक्षण करते हुए बी ई ओ राजेश कुमार ने बताया कि मौके पर 185 बच्चों के नाम पंजीकृत थे जिनमें से 146 बच्चों की उपस्थिति पाई गई ।और साथ ही निपुणता के लक्ष्य की प्रकाशित खबरों को देखा और जांचा गया। और उन्होंने बताया कि बच्चों को पारितोषिक दिया गया साथ ही सामूहिक रूप से टांफी भी दिया गया।तथा इन्होंने बताया कि विद्यालय की निरीक्षण द्वारा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त पाई गयी। और सोनी विद्यालय के प्रधानाध्यापक की तारीफ करते हुए कहा कि प्रकाश चंद्र ने विद्यालय में अच्छी व्यवस्था की है जिससे कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने बहुत ही कम समय में निपुण लक्ष्य को हासिल कर लिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट