वाहन न मिलने पर लोगों ने या तो अपनी यात्रा निरस्त कर दी है या फिर पैदल यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया है
आंदोलन में ट्रक प्राइवेट बस विक्रम टेंपो टैक्सी के साथ मॉल वाहन के चालकों ने अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर हड़ताल का समर्थन किया
कौशाम्बी ::- सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए नियमों के विरुद्ध सोमवार को कौशांबी जिले में वाहन चालक सड़क पर उतर आए,वाहन चालकों ने हाइवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया,जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठी पटककर खदेड़ दिया। इससे जिले के विभिन्न सड़कों चौराहों पर पूरे दिन अफरा तफरी का माहौल बना रहा वाहन चालकों के इस आंदोलन में ट्रक प्राइवेट बस विक्रम टेंपो टैक्सी के साथ-साथ मॉल वाहन के चालकों ने अपने-अपने वाहनों को खड़ा कर हड़ताल का समर्थन किया है विक्रम टेंपो प्राइवेट बस के खड़े हो जाने से आवागमन के लिए यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा है कई कई किलोमीटर दूर तक लोगों को पैदल यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा है
सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए लागू किए गए नये कानून,जिसमे हादसे मे अगर चालक गाड़ी छोड़ कर भागता है तो ड्राइवर के ऊपर 10 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा के विरोध में सोमवार के दिन वाहन चालकों ने सैनी चौराहे पर ट्रक खड़ी कर हाइवे जाम कर दिया जिससे काफी देर तक आवागमन बाधित है
प्रदर्शन कारी वाहन चालकों का कहना है की अगर नियम मे बदलाव नही हुआ तो लाखो करोड़ों वाहन चालकों के घर उजड़ जायेंगे।वही हाइवे जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठी पटककर जाम समाप्त करवा दिया। लेकिन पुलिस के लाठी पटकने के बाद भी विक्रम टेंपो प्राइवेट बस वालों ने पूरे दिन वाहन का संचालन नहीं किया जिसका खामियाजा आम जनमानस को पूरे दिन भुगतना पड़ा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित विभिन्न चौराहा पर वाहनों के इंतजार में कई कई घंटे सड़क पर लोग खड़े रहे और वाहन न मिलने पर लोगों ने या तो अपनी यात्रा निरस्त कर दी है या फिर पैदल यात्रा कर गंतव्य तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
Crime24hours/संवाददाता पूनम द्विवेदी ✍???? कौशाम्बी