Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

2 अक्टूबर को गांधी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा : जिलाधिकारी अनुराग

 

बांदा 20 सितंबर 2022

जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती समारोह हर्षाल्लास के साथ मनाए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गत वर्षा की भांति आगामी 2 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः 6 बजे स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तथा प्रातः 9 बजे गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं भजन गायन तथा गांधीजी के जीवन पर आधारित संगोष्ठी का समस्त कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं मैं आयोजन किया जाएगास इसके पश्चात गांधीजी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा एवं उनके जीवन मूल्यों पर आधारित संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगास प्रातः 9:30 बजे नगर पालिका परिषद बांदा में गांधी जी की मूर्ति पर जिलाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा तथा प्रातः 10:00 बजे वार्ड नंबर 1 खाई पार, वार्ड नंबर 4 कौशलपुरी एवं वार्ड नंबर 2 कपरिया मोहाल में विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग से कराया जाएगास इसके पश्चात प्रातः 9:30 बजे जिला स्टेडियम से दौड़ प्रतियोगिता का अभी आयोजन किया जाएगा। सुबह 10:30 बजे जिला अस्पताल में रोगियों को फल वितरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बांदा के द्वारा तथा जिला कारागार बांदा में कैदियों को फल एवं मिष्ठान का वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम अधीक्षक जिला कारागार बांदा के द्वारा कराया जाएगा इसके पश्चात प्रातः 11 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा विद्यालयों में गांधी जी पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगास जिलाधिकारी ने गांधी जयंती के अवसर पर तहसील में उप जिलाधिकारी, ब्लॉक में खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सभाओं में डीपीआरओ को भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट सहित जनपद के विद्यालयों के प्रधानाचार्य जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!