Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जिलाधिकारी ने स्वयं झाड़ू लगाकर जनता को किया प्रेरित

बांदा 20 सितंबर 2022

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने स्वयं झाड़ू लगाकर जनता को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। आपको बता दे कि मा०प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मा०मुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार 20 सितंबर को “स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत जनपद की 02 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायतों के कुल 121 वार्डो में 121 अधिकारियों एवं 242 सेक्टर सुपरवाइजरों की निगरानी में नगर पालिका / नगर पंचायत एंव ग्राम पंचायत के लगभग 1450 सफाई कर्मी लगाकर प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक पूरे जनपद में बृहद सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा न केवल अपनी देख-रेख में अपने अपने वार्डो में सफाई कार्य का नेतृत्व किया गया अपितु स्वंय झाडू लगाकर अन्य लोगों को अपने आस-पास की सफाई करने एवं अपने पास-पड़ोस को साफ सुथरा रखने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में श्री अनुराग पटेल, जिलाधिकारी, बांदा द्वारा प्रातः 6 बजे से 9 बजे तक नगर पालिका परिषद बांदा के वार्ड संख्या – 01 बिजली खेडा व वार्ड संख्या 31 इन्दिरानगर में स्वंय झाडू लगाकर बडे पैमाने पर सफाई की गयी एवं स्वच्छता अभियान में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सफाई कार्य संचालित कराया गया ।

Crime 24 Hours से रजनीश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!