बांदा, मंगलवार 20 सितंबर 2022
प्रत्येक मंगलवार की तरह विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में मंगलवार को केन जल आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे गौ रक्षा समिति के लोगो के अलावा श्रद्धालु जनों ने भी अपनी भागीदारी निभाई और श्रद्धा नत हो केन की आरती उतारी। समिति के जिला प्रमुख श्री महेश कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में बताया कि नदियों के साथ – साथ कुओं, नहरों व तालाबों को भी हमे आपको स्वच्छ रखना है।
आगे उन्होंने केन की मंगल आरती में शामिल हुए एक श्रद्धालु छात्र के सवाल का उत्तर देते हुए बताया कि हिंदी से ही हमारे समाज और देश का निर्माण हुआ है। समाज की इस जरूरत को हिंदी ने ही पूरा किया है। आगे बताया कि हिंदी राष्ट्र भाषा न सही, लेकिन राज भाषा जरूर है। जिसपर हम सभी को गर्व होना चाहिए। संबोधन विराम के पूर्व जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि नदी – तालाब – नहरों व कुओं की स्वच्छता – पवित्रता बनाए रखने हेतु समिति संकल्पित है। तथा उपस्थित श्रद्धालुओं ने अंतिम क्षण तक समर्पित रहने का संकल्प लिया है।
आरती के दौरान सर्व श्रीमती रूपा गोयल ,रेवती गुप्ता ,वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता, जिला प्रचार मंत्री रजनीश कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा, नगर महामंत्री व्यापार मंडल प्रेम गुप्ता, नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता, जिला प्रभारी देवीदास गिरी महाराज, जिला मंत्री राहुल राजपूत, रामकरण पाल, वीरेंद्र मिश्रा, उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी तथा इस दौरान प्रशाद का वितरण जिला मीडिया प्रभारी श्री मितेश कुमार ने किया। इस मौके पर तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट