फतेहपुर ::-
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निष्पक्ष पारदर्शिता एवं निडर, निर्भीक सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगाए गये प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाये। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा दी गई पुस्तक का गहनता के साथ अवलोकन कर ले। उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो के नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में मतदान के लिए बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाओं को देख ले। बूथो में यदि कोई कमी हो तो सूची बनाकर अवगत कराये, साथ ही नए बूथ बनाये गए है उनको विशेष रूप से देख ले, जिससे कि समय रहते सही कराया जा सके। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जाय। पोलिंग पार्टियों के प्रशिक्षण के समय विशेष रूप से बैलेट बॉक्स के खोलने और बंद करने की प्रक्रिया को भलीभाँति बताया जाय। प्रशिक्षण के लिए जो प्रेजेंटेशन तैयार किया गया है , कि सॉफ्टकॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। मतदाता जागरूकता संम्बंधी प्रपत्र डायट प्राचार्य एवं डीआईओएस को उपलब्ध करा दे। प्रतिदिन आने वाले डाक मत पत्र को रजिस्टर पर अंकित कराते हुए संबंधित आरओ को भेजवाते हुए आयोग के निर्देशानुसार प्रक्रिया को पूरा कराये। पोलिंग पार्टियों के लिए बनाए गए रुट चार्ट का अवलोकन कर ले।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, उपजिलाधिकारी खागा श्री मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, उप जिलाधिकारी न्यायिक खागा श्रीमती प्रियंका, अपर उप जिलाधिकारी श्री अजेन्द्र सिंह, तहसीलदार सदर, पीडी डीआरडीए श्री एमपी चौबे, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री विमलेश कुमार यादव, डीएसटीओ श्री जोगेन्द्र सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभय सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री आर0एस0 गौतम, जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा, डायट प्राचार्य श्री नजीरुद्दीन अंसारी, एसओसी चकबंदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
Crime24hoursसंवाददाता रोहित सिंह चौहान