फतेहपुर ::- मलवा विकास खंड मौहार मे चल रही श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा में सोमवार को छठवे दिन कथा व्यास स्वामी स्वात्मानंद जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।व्यास पीठ से समाजसेवी लक्ष्मीचन्द्र मोना ओमर,आलोक गौड़,अनूप अग्रवाल ने पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा मे भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी का वेश धारण किए बाल कलाकारों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर विवाह के मंगल गीत गाकर नृत्य किया।स्वामी जी महाराज ने कहा कि रुक्मणी विदर्भ देश के राजा भीष्म की पुत्री और साक्षात लक्ष्मी जी का अवतार थी।रुक्मणी ने जब देवर्षि नारद के मुख से श्रीकृष्ण के रूप,सौंदर्य एवं गुणों की प्रशंसा सुनी तो उसने मन ही मन श्रीकृष्ण से विवाह करने का निश्चय किया।रुक्मणी का बड़ा भाई रुक्मी श्रीकृष्ण से शत्रुता रखता था और अपनी बहन का विवाह राजा दमघोष के पुत्र शिशुपाल से कराना चाहता था। शास्त्री जी ने विवाह का विस्तार पूर्वक वर्णन कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।इस मौके पर मुख्य रूप से आयोजक शिवम सिंह गोलू,लोटन सिंह गौतम,सुरेंद्र सिंह गौतम,रुद्रपाल सिंह गौतम आदि रहे।
Crime24hours/संवाददाता रोहित सिंह चौहान