Breaking News उत्तर प्रदेश खखरेरू फतेहपुर

व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में जीएसटी विभाग द्वारा डाले जा रहे छापे की कार्यवाही को तत्काल रोका जाए

 

 

खखरेरू / फतेहपुर ::- 

थाना नगरपचायत खखरेरू के उद्योग व्यापार मण्डल ने खखरेरु के अंतर्गत gst अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न के विरोध को रोकने के लिए उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक किशन मेहरोत्रा एवं जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जी के दिशा निर्देश पर किया गया, जिसकी अगुवाई व्यापार मण्डल अध्यक्ष आदित्य प्रसाद केशरवानी ने किया, जिसमे जोन प्रभारी अजय सोनकर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इज़हार,
कोषाध्यक्ष वसीम उद्दीन, उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री खुर्शीद अहमद, वरिष्ठ मंत्री तसौवर अली, मंत्री इमरान मंसूरी, उपाध्यक्ष शिवकुमार, संगठन मंत्री वसीम अहमद सलमानी, प्रवक्ता अमित केशरवानी, मीडिया प्रभारी राज विश्वकर्मा के सहयोग से लगभग नगर पंचायत खखरेरु मे सभी व्यापारियों को दुकान न बंद करने की अपील करते हुए व्यापारियों को जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे माइक, स्पीकर, बैनर, पोस्टर के साथ साथ प्रत्येक दुकानदारों से अपील की गयी की आप बिना किसी डर के दुकान खोलिये, और यदि कोई सरकारी अधिकारी आपके पास आये तो आप खखरेरु व्यापार मण्डल को तुरंत सूचित करे, उद्योग व्यापार मण्डल आपके साथ रहेगा। फतेहपुर जनपद का हर प्रकार का छोटा बड़ा व्यापारी वर्ग पूरी तरह से भय ग्रस्त वा दहशत भरे माहौल में है, उन्होंने कहा कि इस सर्वे से जहां पुनः एक बार फिर से इंस्पेक्टर राज होगा वहीं भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलेगा,और व्यापारी समाज का उत्पीड़न भी होगा,जिससे व्यापारी समाज बहुत परेशान होगा।उन्होंने बताया कि जनपद में जीएसटी विभाग के अंतर्गत पंजीकृत हजारों की संख्या में व्यापारी एवम सेवा प्रदाता व्यापारी लगातार सरकार को बिक्री के अनुसार जी एस टी कर बढ़ा कर दे रहें हैं वा वैसे भी व्यापारी का पिछले दो सालों से कोरोना के द्वारा व्यापार वा धंधा चौपट हो गया है, इसलिए इस तरह की छापेमारी अभियान का कोई औचित्य ही नहीं बनता है,
आज हमने ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,वा वित्तमंत्री जी से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से जीएसटी विभाग के छापों पर आप द्वारा रोक लगाने की अति महान कृपा करें,जिससे कि व्यापारी वर्ग को राहत मिल सके।

Crime24hours/संवाददाता राज विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!