Breaking News उत्तर प्रदेश फतेहपुर

जीएसटी छापेमारी को रोके जाने पर व्यापार मंडल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

 

फतेहपुर के शहर के चौक मोहल्ले पर शहर व्यापार मंडल के द्वारा जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अध्यक्षता वा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी जी की गरिमामई उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम

 

बाजार में व्यापारियों ने भी जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला का जगह जगह किया स्वागत

जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल को माला पहनाकर वा मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया,जिलाध्यक्ष ने यह जीत व्यापार मंडल के पदाधिकारियों वा जिले के व्यापारियों को समर्पित की।

फतेहपुर ::-. (उ. प्र.)आज दिनांक -13.12.2022,दिन -मंगलवार व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग द्वारा छापेमारी को मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा तत्काल रूप से रोक लगाई जाने पर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शहर इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सर्वप्रथम शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता महामंत्री दीपक साहू की अगुवाई में जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण गुप्त, महामंत्री रिजवान डियर युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू को माला पहना कर मिठाई खिलाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इसके बाद जिला अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता महामंत्री दीपक साहू याकूब भाई मिंटू सोनी खागा अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,संगठन मंत्री जनार्दन त्रिपाठी,अनुपम शुक्ल सहित सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर वा मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैं सर्वप्रथम माननीय मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने व्यापारियों की पीड़ा को समझा एहसास किया और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की मांग पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की प्रतिष्ठानों पर डाले जा रहे छापों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का पुनः आभार व्यक्त करता हूं,उन्होंने कहा कि आज आज जो यह हमे जीत मिली है मैं इस जीत को अपने संगठन के पदाधिकारियों वा जनपद के व्यापारियों को समर्पित करता हूं और साथ ही आशा एवं विश्वास भी करता हूं कि जब भी व्यापारियों के ऊपर कोई संकट मुसीबत आता है तो ठीक इसी प्रकार से एकता का परिचय देते हुए उस संकट को समाप्त करने में मेरा साथ देंगे उन्होंने कहा कि मेरा जीवन व्यापारियों के लिए समर्पित है जिले के किसी भी व्यापारी हैं भी कोई हो सकता है वह तुरंत मुझे बुलाए हम उनके साथ रहेंगे।इस अवसर पर महामंत्री रिजवान डियर,युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह यादव, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त ने कहा कि हमें अपने जिलाध्यक्ष पर गर्व है कि उन्होंने इस छापेमारी अभियान के विरुद्ध जिले में सर्वप्रथम आवाज बुलंद की,सभी व्यापारियों को जागरूक करने वा हिम्मत बढ़ाने का भी काम किया है।इस अवसर पर युवा के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता समाजसेवी, राजू भाई,राजेंद्र सिंह,अब्दुल हफीज हाफिज जी,संतोष दीक्षित,ज्ञानेंद्र केसरवानी सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!