जनता कर रही इंतजार कब चलेगा सरकारी भूमि पर बने मकान में योगी का बुलडोजर
*कौशाम्बी।**सरकारी भूमि की सुरक्षा करने वाले लोग ही काली कमाई के चक्कर में सरकारी भूमि पर कब्जा करवा रहे हैं लेकिन सरकारी भूमि पर कब्जा करवाने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। ताजा मामला नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के नागचौरी का है जहां पूरब शरीरा से बैश काटी जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे करोड़ों कीमत की बेशकीमती सरकारी भूमि पर एक परिवार के 4 लोगों ने कब्जा करके दुकानें बना ली हैं अब पीछे शेष बची सरकारी भूमि पर कब्जा शुरू है। सरकारी भूमि पर कई महीने से निर्माण किए जाने के मामले में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत और लेखपाल धृतराष्ट्र बने रह गए हैं। लेखपाल और अधिशाषी अधिकारी पर मोटी रकम वसूली कर सरकारी जमीन कब्जा कराए जाने का आरोप है जिससे करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा हो चुका है। आखिर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले और उस जमीन पर कब्जा करवाने वाले सरकारी नुमाइंदों पर कब कार्यवाही होगी। सरकारी संपत्ति को खाली करवाने के लिए योगी सरकार का कब बुलडोजर चलेगा इस बात का जनता इंतजार कर रही है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम मंझनपुर से शिकायत कर सरकारी जमीन को अवमुक्त कराने की मांग की है।
पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार