Uncategorized

पंचायत चुनाव में भोर में बिक रही पेटी पेटी शराब, दो सेल्समैन गिरफ्तार

देवरिया। जिले में पंचायत चुनाव में अब सरकारी ठेके की दुकानों से भोर में ही पेटी की पेटी शराब बिक रही है। प्रत्याशी बड़ी मात्रा में शराब खरीद कर गावों में बांट रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई जिले की एसओजी ने सरकारी ठेके की दुकानों के दो सेल्समैनों को शराब बेचते पकड़ा। दोनो सेल्स मैन दुकान से थोड़ी ही दूर भंडारण कर शराब बेच रहे थे। जिले के सदर कोतवाली के पेड़ा गली और महुआनी चौराहा स्थित देसी शराब की दुकानों से भोर में शराब की बिक्री होने की सूचना पर एसओजी ने छापेमारी की और दोनों दुकानों के सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने एसओजी प्रभारी घनश्याम को भोर में पेड़ा गली व महुआनी चौराहा स्थित देसी शराब की दुकानों के सेल्समैन द्वारा शराब बेचे जाने की जानकारी दी। एसओजी टीम ने पेड़ा गली स्थित शराब की दुकान पर छापेमारी की गई तो सेल्ममैन दुकान से हट कर दो पेटी शराब बेच रहा था। टीम ने उसे शराब के साथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम महुआनी चौराहा पहुंची, जहां से देसी शराब के सेल्समैन को शराब के साथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों से एसओजी ने पूछताछ की और फिर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। कोतवाल राजू सिंह ने कहा कि इस मामले में जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एसओजी की इस कार्रवाई से आबकारी विभाग और स्थानीय थानों की पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। बात केवल पेड़ा गली और महुआनी चौराहे की नहीं है, जिले में लगभग हर जगह इसी प्रकार बिक्री हो रही और पंचायत चुनाव में शराब की खपत हो रही।

– संवाददाता क्राइम 24

error: Content is protected !!