कौशाम्बी। वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के डायट मैदान में उपशिक्षा निदेशक प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर माँ पृथ्वी को हरा भरा बनाये रखने हेतु अभिनव प्रयास किया गया। वृक्ष लगाकर उन्होंने परिसर में मौजूद समस्त प्रशिक्षुओं, प्रवक्ताओं व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि सभी लोग एक एक पौधा अवश्य लगाएं, तथा जैसे अपने नौनिहाल की देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार उस पौधे की भी देखभाल करे। डायट प्रवक्ता कौशलेंद्र मिश्र ने वृक्ष की महत्ता पर विस्तृत चर्चा करते हुए धरती को स्वर्ग बनाने हेतु पौधरोपण अधिक से अधिक किये जाने पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के बराबर होता है। इसलिए हमें अपने जीवन मे वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। जिससे हम धरती माँ के अनन्य सेवक बन सकें। आज के पौधरोपण अभियान में संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता भारती त्रिपाठी, विपुल सागर, रिफत मलिक,अनिरुद्ध कुमार व समस्त प्रवक्ता एवं कर्मचारी व प्रशिक्षुओं ने एक एक वृक्ष लगाने का दृढ़ संकल्प लिया एवं इस हरित यज्ञ में अपनी अपनी आहुति देने की प्रतिबद्धता जाहिर की।