कौशाम्बी। चरवा थाना क्षेत्र के उजीहिनी खालसा गांव में शादी समारोह के दौरान घर में आग लग गई। घटना में घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया। सिलेंडर में भरी गैस के रिसाव से हुई घटना के बाद से घर में अफरा तफरी मच गई।ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। घटना को लेकर गांव में कई घंटे तक अफरा तफरी का माहौल रहा
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना के उजीहिनी खालसा गांव निवासी छेददन निषाद के दो बेटे कमलेश और मिथलेश का तिलक समारोह आयोजित था। इस दौरान घर में रिश्तेदार के अलावा गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे। घर के अंदर लगे हलवाई भोजन बना रहे थे। इसी बीच एक सिलेंडर के लीकेज से गैस निकलने लगी। इससे घर में आग लग गई। घटना से घर में अफरा तफरी मच गई। घर में मौजूद रहे रिश्तेदार अपनी जान बचा कर इधर उधर भागने लगे। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और घर में रखा टेंट, कुर्सी, मेज चारपाई आदि कीमती सामान जले लगे ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से नदी में जेनरेटर पंप डाल कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया। हालांकि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।