सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट एवं अशान्ति फैलाने वालों के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा उदयन सभागार में ईदुज्जुहा बकरीद कॉवड़ यात्रा सावन मेला में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों तथा सम्भ्रान्त नागरिकों धर्मगुरूओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों से ईदुज्जुहा बकरीद कॉवड़ यात्रा सावन मेला में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि त्यौहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाय तथा सम्वेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जाय जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाये उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलकार नालियों की साफ-सफाई कराने तथा टूटी नालियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को गॉवों की नालियों की विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने एवं एंण्टीलार्वा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिये उन्होंने अधिशासी अभियंता वि़द्युत को बिजली व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने तथा चिकित्साधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी की जा रही हैं। उन्होंनें कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट एवं अशान्ति फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी उन्होंने कहा कि अगर कोई सामूहिक कार्यक्रम किया जाय तो उसकी अनुमति जरूर प्राप्त कर लिया जाय तथा जनपद में कोई भी असामाजिक कार्य न होने पाये उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि जनपद में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखा जाय उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है तो उन्हें तत्काल अवगत करायें अवश्य निराकरण किया जायेगा बैठक में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिको धर्मगुरूओं ने कहा कि ईदुज्जुहा बकरीद कॉवड़ यात्रा सावन मेला को आपसी सौहार्द्र के साथ मनाया जायेगा तथा जनपद में कोई अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह सभी उप जिलाधिकारीगण क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिकगण एवं धर्मगुरू उपस्थित रहें।