कौशाम्बी

छोटे-छोटे बच्चे करते हैं मजदूरीबा, बालश्रम को रोकने वाले अधिकारी लापरवाह

कौशाम्बी। जिले में बाल श्रमिको पर रोक लगती नहीं दिख रही है छोटे-छोटे बच्चे दुकानों में काम करते देखे जाते हैं बाल श्रम पर रोक लगाने वाले अधिकारी लाचार दिखाई पड़े हैं छोटे-छोटे बच्चों के परिजनों ने किशोर न्याय बोर्ड में गुहार लगाई है।

करारी चौराहे पर एक मुलायम चाट वाला है जो गरीब बच्चों को पैसे का लालच देकर उनसे काम करवाता है जिसकी वजह से बच्चे का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगता और बच्चे चाट वाले के यहां जाकर पैसे के लालच में काम करते हैं चाट वाला शादी की बुकिंग भी लेता है बिना घरवालों से पूछे और बताएं बच्चों को लेकर वह शादी समारोह में चला जाता है जिससे बच्चे के घर वाले परेशान हो जाते है बच्चो के घर वालो ने किशोर न्याय बोर्ड मंझनपुर कौशांबी मे शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

 

error: Content is protected !!