एसडीएम सीओ के साथ कोतवाल ने किया नगर भ्रमण
नगर के फुटपाथ पर कब्जे को हटाने का अधिकारियों ने दिया निर्देश
भरवारी कौशाम्बी। एसडीएम चायल सीओ सिराथू के साथ इंस्पेक्टर कोखराज अधिशाषी अधिकारी भरवारी चौकी इंचार्ज भरवारी ने नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था का परिचय दिया है फ्लैग मार्च के दौरान अतिक्रमण वाहन चेकिंग व फुटपाथ पर फोकस किया गया है
थाना कोखराज की पुलिस चौकी भरवारी में रविवार की शाम को एस डी एम चायल राजेश श्रीवास्तव सी ओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण अधिशाषी अधिकारी गिरीश कुमार व निरीक्षक कोखराज चौकी प्रभारी अविनाश तिवारी ने मय फ़ोर्स के साथ नगर भ्रमण किया इस अवसर पर सभी अधिकारियो ने कस्बा के संभ्रांत व्यापारियों व बुद्धजीवियो से निवेदन के साथ चेतावनी देते हुए बताया कि आप लोगो के द्वारा कस्बा में सभी दुकानदारों ने पटरी तक को कब्जा कर रखा है जिसके वजह से यहा जाम की स्थिति बन गई है जिसको आप लोग अपने आप से ही खाली करदे तो अति उत्तम रहेगा l
नगर भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने नगरवासियों से कहा कि अवैध अतिक्रमण और सड़क पर वाहनों के स्टैंड को खुद खाली कर दे उसके बाद खल्ला बाद स्थित ईद गाह मस्ज़िद पहुँचे और वहां पर जाकर सभी मुस्लिम भाइयो से मिल कर अधिकारियों ने कहा कि कोई समस्या हो उसकी जानकारी दे शौहर्द पूर्ण वातावरण में आ रहे त्योहार को मनाया जाए जिसपर सभी मुस्लिम भाइयो ने प्रसन्नता जाहिर की वही अधिशाषी अधिकारी गिरीश कुमार ने कहा त्योहार से पहले कस्बा में सभी की बैठक कर सभी समस्या को दूर किया जायेगा l वही नवागंतुक चौकी इंचार्ज अविनाश तिवारी जब से पदभार ग्रहण करने के बाद से कस्बा की उन तंग गलियों का जायजा ले रहे है जिन गलियों में आज तक कोई चौकी इंचार्ज ने जाना मुनासिब नही समझा था सब मिलाकर चौकी इंचार्ज मय दल बल के मुकाबले में है वह कोई भी गली की रास्ता को छोड़ना नही चाहते उन्होंने बताया की शीघ्र ही किसी घटना का खुलासा करने के चक्कर मे है इस बीच इनके भौकाली तेवर को देखते हुए राह गीर चोरों व अपराध करने वालो के हौसले पस्त है l
पूनम द्विवेदी ✍️पत्रकार