कौशाम्बी

साहब मस्त जनता पस्त गर्मी से बेहाल होकर जनता ने लगाई साहब से गुहार

बिजली विभाग से जनता त्रस्त हो चुकी हैं कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग के रवैया से आमजनमानस होते हैं परेशान

कौशाम्बी, साहब से तो बिल से मतलब है अगर बिल नही जमा हुआ तो तार कट दिया जाएगा लेकिन बिजली की आपूर्ति समय से नही आती हैं बिजली की समस्या से जनता परेशान हो चुकी हैं 24 घंटे में चार व पांच घंटे बिजली दिया जा रहा है

विद्युत कटौती के मामले में लोकीपुर पावर हाउस चर्चा का विषय बना है पावर हाउस की सप्लाई में कटौती को लेकर जब आम जनमानस कर्मचारियों से वार्ता करते हैं तो उससे बिजली विभाग के कर्मचारी कहासुनी लड़ाई झगड़ा पर भी आमादा हो जाते हैं लोकीपुर पावर हाउस की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है प्रतिदिन जनता को रात के अंधेरे में गर्मी के बीच झेलना पड़ा रहा है कई घंटे की अघोषित कटौती से जनता परेशान है बिजली की अंधाधुंध कटौती जारी है दिन हो या रात कटौती चलता रहता हैं अगर उपभोगता के पास कोई ग्रामीण फोन से सूचना देने को फोन किया जा रहा है तो कोई फोन नही उठा रहे हैं अगर पावर हाउस जाकर शिकायत दर्ज करवाई तो आश्वासन मिल जाता हैं विभाग द्वारा की जल्द ही बिजली व्यवस्था दुरुस्त करवा दी जाएगी वही किसी उपभोक्ता की बिनाली का बिल बकाया हो तो बिजली विभाग लाइन काटकर लोगो को समाज में अपमानित करने से नही से चुकता उमस भरी गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती से आम जनमानस में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है हर तरफ उपभोक्ता एक ही बात कहते नजर आते हैं गर्मी आयी और बिजली भी अपनी रासलीला दिखाने लगी हैं लोकीपुर पावर हाउस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है अगर उच्चाधिकारियों द्वारा इस पावर हाउस की एन्टी रजिस्टर की जांच कराई जाए तो जिसमे अधिकारियों को निलंबित होना तय है जहाँ योगी सरकार लगातार बिजली घर घर देने का वादा कर रही हैं वहीं बिजली बिल लेने के बाद भी बिजली की सप्लाई नहीं मिल पाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!