सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की दिलाई गयी शपथ
खागा ( फतेहपुर) सिंगल यूज पॉलीथिन को लेकर अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में व प्रशासक मोनिका केसरवानी/ उप जिलाधिकारी मनीष कुमार एवं व विधायक हुसैनगंज विधानसभा 243 ऊषा मौर्य की उपस्थिति में नगर पंचायत हथगांव स्थित श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में प्लास्टिक पर प्रतिबंध हेतु महा शपथ अभियान व प्लास्टिक कलेक्शन एवं महा सफाई ड्राइव का आयोजन किया गया ।और नगर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्त पत्र वितरण किए गए।
खागा तहसील क्षेत्र के हथगाम नगरपंचायत स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी प्रतिबंध हेतु शपथ दिलाते हुए उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। और उसके स्थान पर कपड़े से निर्मित थैलों का प्रयोग करें। और इन्होंने जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा 10- 10 लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने व नालो एवं तालाबों में पॉलिथीन को ना फेंके जाने हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। तथा इन्होंने नगर पंचायत हथगाम के दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि जो कम्पोस्टिंक योग्य ना हो ऐसी प्लास्टिक से बनी प्लेटें, कप,गिलास, चम्मच चाकू ट्रे जैसी कटलरी प्लास्टिक के कैरी बैग, मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड ,सिगरेट के पैकेट और 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले बैनर या पीवीसी बैनर,स्टिर इत्यादि का भी 1 जुलाई 2022 से प्रतिबंधित कर दिया गया है।वही नगर पंचायत क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए प्रशासक मोनिका केसरवानी ने बताया कि राजेश यादव, कृष्ण चंद्र तिवारी, राजेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, राजेश कुमार पंडा, मनोज मिश्रा, उत्कर्ष साहू, रामचंद्र ,बिंदा प्रसाद, शीतल मिश्रा ,मनोज सिंह, खुश नूर अहमद, राजेश कुमार ,आशुतोष तिवारी, सर्वेश यादव इत्यादि लोगों को प्रशस्त पत्र प्रदान किया गया है।
इस मौके पर शिवशरण बंधु, सुभाष चंद तिवारी, सुरेश चंद्र, बड़कू शहीद नगर पंचायत हथगाम के समस्त कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।ब्यूरो रिपोर्ट