Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

तिंदवारी कस्बे के संकट मोचन आश्रम में पांच कुंडीय हनुमते महायज्ञ, गायत्री यज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित भंडारे में संतो को दक्षिणा व अंग वस्त्र भेंट कर विदाई देते महंत उद्धवदास जी महाराज

 

तिंदवारी (बांदा) 8 नवंबर 2022

कस्बे के संकट मोचन आश्रम में 5 कुण्डीय हनुमते महायज्ञ, गायत्री यज्ञ के समापन अवसर पर आयोजित विशाल भंडारा का शुभारंभ कन्या भोज तथा संत भोज के साथ किया गया। जहां देर शाम तक हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंगलवार को आयोजित विशाल भंडारे में जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जीते वहीं संतो को दक्षिणा तथा अन्य वस्त्र भेंट कर विदाई दी गई। इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी उद्धवदास जी महाराज ने कहा कि वास्तव में मन को नियंत्रित करना जरूरी है। कुछ पल अपने लिए संजोना, स्वयं के भीतर झांकना, असीम शांति के अनुभव एवं तनाव से मुक्ति के साधन हैं। ध्यान, आध्यात्मिक झुकाव, धार्मिक अनुष्ठान जीवन की तेज गति में अल्पविराम लगाने के प्रयोजन ही हैं। रास्ता जितना दुर्गम, पथरीला और कंटीला होगा, उस पर चलने वाले के पैर भी उतने ही मजबूत होंगे। सफल मनुष्य वही है, जो दूसरों द्वारा अपने ऊपर फेंकी गई ईटों से एक सुदृढ़ नीव डाल सकता है। भाग्योदय में प्रयत्न और पुरुषार्थ से भी ज्यादा जरूरी होता है संघर्ष के साथ जी सकने और स्वयं के भीतर विद्यमान अनंत संभावनाओं को उद्घाटित करने का विश्वास।इस अवसर पर स्वामी बजरंग दास महाराज सिद्धाश्रम वेदा, कौशलेंद्र महाराज स्वामी, हरिहर दास महाराज, स्वामी सत्यनारायण मुरारी जी, जयराम दास जी, स्वामी गरीबदास, महंत मातादीन जी भखंडा, श्रीमती रेखा रामायण आगरा, चंद्रशेखर शास्त्री, जगदीश त्रिवेदी रामायनी के अलावा यजमान के रूप में रमेश साहू, भूरा गुप्ता, छेदीलाल गुप्ता, सरदार विश्वकर्मा, अशोक जी ने सपत्नीक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब कि आसाराम गुप्ता, भगवानदास जी, कुंवर प्रमोद सिंह, कमलेश सविता, जगप्रसाद साहू, राम विजय वर्मा, मोहन विश्वकर्मा, गौरीशंकर आचार्य,बाबू टेलर, संजय पुजारी, नरेंद्र गिरी, दीपू सोनी, श्रीराम प्रजापति, शिवपूजन प्रजापति, ननका विश्वकर्मा, मुन्नालाल गिरी ने पूरे 5 दिन आयोजित कार्यक्रम में अथक परिश्रम करके कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, मनोज गुप्ता, अलख नारायण द्विवेदी, राममूर्ति मिश्रा, डॉक्टर गोपाल दास गुप्ता, घनश्याम दास गुप्ता, अशोक गुप्ता ज्वेलर्स, अभिलाष गुप्ता, हुकुम चंद्र गुप्ता, कुलदीप द्विवेदी, प्रतीक सिंह,इसू सोनी आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!