Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

शिक्षा और चिकित्सा की समस्या को लेकर स्वराज पैंथर का जोरदार प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

 

जनपद बांदा।

शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के अध्यक्ष मुन्नालाल दिनकर की अगुवाई में शिक्षा व चिकित्सा की समस्या को हल कराने की मांग लेकर कलक्ट्रेट में धरना देकर विरोध-प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।
राष्ट्रीय स्वराज पैंथर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्नालाल दिनकर के नेतृत्व में शुक्रवार को 4 सूत्रीय मांगों का राज्यपाल व मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान समय में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर काफी नीचे गिर चुका है। इसका प्रमुख उदाहरण यह है कि शिक्षक भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में शिक्षा गृहण न कराकर प्राइवेट महंगे स्कूलों में शिक्षा अध्ययन करा रहे हैं। इसी प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाएं भी अपर्याप्त हैं। कहीं मशीने हैं तो कहीं स्टाफ की कमी। चिकित्सक कमीशन लेकर मेडिकल स्टोरों की दवाएं लिखकर मरीजों का शोषण कर रहे हैं। श्री दिनकर ने शासन से मांग की है कि सरकारी शिक्षण संस्थानों की व्यवस्था को बेहतर बनाए ताकि गरीब बच्चे शिक्षा अध्ययन कर सके। साथ ही छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। डाक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर रोक तथा अस्पतालों की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। ज्ञापन देने में राजबहादुर सिंह कुशवाहा, भेला प्रसाद वर्मा, कमलेश कुमार चौधरी, मकबूल अहमद, रामबाबू वर्मा, राजबहादुर अनुरागी, संत धर्मराज यादव, कमलेश यादव समेत बड़ी संख्या में पैंथर के सदस्य मौजूद रहे।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

error: Content is protected !!