Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

आक्रोशित रामदल के धरना प्रदर्शन को माफी मांगकर अधिशाषी अधिकारी ने धरने को किया समाप्त

 

खागा //फतेहपुर ::-नगर पंचायत हथगाम के बाउंड्री वॉल के ऊपर लगे भगवा झंडा उतरवा दिए जाने पर राम दल के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर संगठन अध्यक्ष आगेन्द्र साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय के सामने अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। और नायब तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग पर अधिशाषी अधिकारी ने गलतियों को स्वीकार करते हुए धरना प्रदर्शन को समाप्त करवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हथगाम कार्यालय के बाउंड्री वॉल पर लगे भगवा झंडा को शुक्रवार को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केसरवानी द्वारा हटवा दिया गया।जिस पर राम दल के कार्यकर्ताओ में आक्रोश उत्पन्न हो गया। बताया जाता है कि दिनांक 24 मार्च 2023 को नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी मोहिनी केसरवानी द्वारा बाउंड्री वॉल के ऊपर लगे भगवा झंडा को उतरवा दिया गया था।जिसको लेकर रामदल के कार्यकर्ता आक्रोशित होकर अनिश्चित कालीन धरने में बैठकर अधिशाषी अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग करने लगे थे।वही थाना प्रभारी निरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से अनुरोध करते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त करने का आग्रह किया।वही अधिशाषी अधिकारी ने भी गलतियों को स्वीकार करते हुए माफी मांगकर धरना प्रदर्शन को समाप्त करवाया।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!