Breaking News उत्तर प्रदेश संभल

लाइफ़ ब्लड डोनेट ग्रुप सम्भल के कुछ जिम्मेदार रक्तवीरो ने अपना रक्तदान किया

 

लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के संचालक शानू किदवाई ने अपने ग्रुप के सदस्यों से कराया ब्लड डोनेशन

सम्भल ::- जनपद सम्भल में सचिन सक्सेना ब्लड बैंक में एक रक्तदान कैम्प का आयोजन हुआ जिसमे लाइफ़ ब्लड डोनेट ग्रुप सम्भल के कुछ जिम्मेदार रक्तवीरो ने अपना रक्तदान किया लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप के संचालक शानू किदवाई ने बताया कि रमज़ान के महीने में रोजा की वजह से डोनेशन कम होती है इसलिए हमने अपने ग्रुप द्वारा कुछ चुनिंदा रक्तवीरो का रक्तदान कराया है। इसी के चलते देर रात मुरादाबाद के एक आंनद हॉस्पिटल में सराय तरीन निवासी शिफ़ा उम्र 17 साल को A नेगेटिव दो यूनिट की बहुत जरूरत थी दो दिन से परेशान परिजनों ने मुरादाबाद के कई ब्लड बैंको में A नेगेटिव ब्लड की तलाश की लेकिन निराश होकर थक हार गए तभी उन्हें हाफिज फहीम ने लाइफ़ ब्लड डोनेट ग्रुप के बारे में बताया ओर कहा कि आप ग्रुप संस्थापक शानू किदवाई से बात करें। तुरंत ही मरीज़ के परिवार से मोहम्मद अजमल ने ग्रुप संचालक शानू किदवाई से बात की ओर कॉल करके ब्लड बैंक बुला लिया लेकिन ब्लड सेम्पल ओर डिमांड लेटर न होने की वजह से रात को ही करीब 11 बजे पहले मुरादाबाद के आंनद हॉस्पिटल से मरीज़ शिफ़ा का ब्लड सेम्पल ओर डिमांड लेटर लेने मुरादाबाद गए फिर सम्भल सचिन सक्सेना ब्लड बैंक में वापस आये तब लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप से मोहमद कलीम ओर मोहम्मद रहबर का देर रात करीब 12 बजे ब्लड डोनेशन हुआ और इस तरह बहन शिफ़ा को A नेगेटिव ब्लड मिल पाया। ग्रुप संचालक शानू किदवाई ने कहा कि रमज़ान की वजह से दिन में ब्लड डोनेशन कम होती है और रात की वजह से लोग मदद को आगे नही आते इसलिए हमारा लाइफ ब्लड डोनेट ग्रुप हमेशा आपकी मदद करता है और आधी रात भी किसी मरीज़ को खून की जरूरत पड़ती है तो उसको हर सम्भव कोशिश करके रक्तदान किया जाता है।

Crime24hours/संवाददाता सुलेन्द्र सिंह 

error: Content is protected !!