अतर्रा/बांदा।
ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में सिंगल यूज प्लास्टिक न प्रयोग करने हेतु बच्चों एवम् शिक्षकों को शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने सपथ दिलाते हुए कहा कि प्लास्टिक हमारे स्वास्थ्य एवम् पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है बाजार से सामान खरीदने में कपड़े के थैले का प्रयोग करें, अपनी आदत में सुधार करें, दोना पत्तल पत्तों के बने हुए प्रयोग करें, प्लास्टिक के पात्रों में गर्म भोजन या पेय रोग के कारक हैं इनसे सावधान रहें, प्लास्टिक कचड़ा मिट्टी में घुलनशील नहीं है, शासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगा दी है तथा किसी के पास मिलने पर जुर्माना भी होगा, कालीचरण बाजपेयी, अरुण कुमार, चेतराम, सुरेश चंद्र, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार, बीरेंद्र दीक्षित, गिरिजेश मिश्र, कमलेश कुमार, शान्ति भूषण यादव, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुशील गर्ग, मधु सविता, जेपी कोमल आदि लोग सम्मिलित हुए।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट