Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों के किये गये हौसलें पस्त

 

जनपद बांदा।

जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर खतरा बने माफियाओं, अपराधियों व तस्करों के विरुद्ध NSA, गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही ।
जनवरी 2022 से अब तक 05 व्यक्तियों पर की जा चुकी है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्यवाही साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 15 व्यक्तियों की लगभग 11.27 करोड़ की सम्पत्ति की गई जब्त ।
यूपी-गुण्डा एक्ट के तहत जनवरी 2022 से अब तक कुल 152 अभियोग पंजीकृत करते हुये 16 अभियुक्तों को किया गया जिलाबदर । जिले में आपराधि क गतिविधियां करने वाले 02 जिलाबदर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों को प्रभावी पैरवी के माध्यम से कड़ी सजा दिलाये जाने में सफलता प्राप्त हुयी । पाक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों में जनवरी 2022 से अब तक कुल 13 व्यक्तियों को सजा दिलाई जा चुकी है जिसमें 03 को आजीवन कारावास तथा 05 को 15 वर्ष से अधिक के कारावास की सजा हुयी ।
कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुये C-PLAN APP पर सभी थानों द्वारा 20000 सम्भ्रान्त व्यक्तियों को जोड़ा गया है साथ ही बीट प्रहरी एप के माध्यम से हिस्ट्रीशीटरों, शस्त्रों आदि का आनलाइन सत्यापन किया जा रहा है ।*
अभियान चलाकर घर घर जाकर जनवरी 2022 से अब तक कुल 2047 शिकायती प्रार्थना पत्रों का किया गया निस्तारण । साथ ही जनपद में अब UPCOP के माध्यम से ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जा रही हैं ।
विगत दिनों जुमे की नमाज पर कुछ जनपदों में शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी तथा आगजनी जैसी घटनाएं कारित की गयी परन्तु इस दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की पुलिस व कार्यालय में स्थापित सोशल मीडिया सेल की सक्रियता से किसी प्रकार की भ्रामक खबर नहीं फैलने पायी साथ ही अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान भी जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था पूर्णतः कायम रही ।
सभी थानों पर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते हुये आम जनता के बैठने, पेयजल की व्यवस्था के साथ सभी थानों पर महिला शौचालयों का निर्माण कराया गया ।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय तथा सभी थानों पर कुल 7500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया*
थानों पर खड़े लावारिस/जब्त वाहनों तथा मुकदमाती 2692 मालों का निस्तारण करवाते हुये थाना परिसर की साफ सफाई तथा साज सज्जा करायी गयी ।
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।

विवरण- पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण लगाये जाने, मिशन शक्ति के तहत महिला सम्बन्धी अपराधो पर कार्यवाही करने, थानों में कार्य के प्रति अनुकुल वातावरण तैयार करने तथा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने जैसे कई त्वरित एवं प्रभावी कार्य किये गये । इस सम्बन्ध में जनपद में जनवरी 2022 से अब तक कृत कार्यवाहियों का विवरण निम्नलिखित है –

1- कुल 05 अपराधियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA) के तहत की गई कार्यवाही।
जाली मुद्रा का कारोबार कर भारतीय अर्थव्यवस्था को क्षति पहुँचाने वाले 04 अभियुक्तों पर NSA की कार्यवाही की गयी जिसमें 02 कार्यवाही थाना कोतवाली नगर में तथा 02 कार्यवाही थाना चिल्ला में की गई । थाना पैलानी क्षेत्र में नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर जघन्य तरीके से हत्या करने वाले 01 अभियुक्त के विरुद्ध थाना पैलानी द्वारा NSA की कार्यवाही की गई ।

2-कुल 06 माफियाओं के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
जनपद में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये अवैध खनन, सट्टा तथा आपराधिक कृत्यो में लगातार संलिप्त रहकर अवैध तरीके से धनार्जन करने तथा समाज में भय व्याप्त करने वाले 06 माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की गयी जिसमें 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये इन माफियाओं की सम्पत्तियों को भी जब्त किया गया ।

3- 35 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कुल 11.27 करोड़ की सम्पत्ति की गई जब्त।
लगातार अपराध में संलिप्त रहने तथा गैंग बनाकर जनपद की कानून व्यवस्था पर खतरा बने साथ ही समाज में भय व्याप्त कर अवैध तरीके से सम्पत्ति का अर्जन करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 08 अभियोग पंजीकृत किये गये जिसमें 35 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । 15 अभियुक्तों पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उनके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई कुल 112661986/ रुपये की सम्पत्ति जब्त की गई ।

4- 152 अभियुक्तों पर की गई 03 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही, 16 अभियुक्तों को किया गया जिलाबदर
जनपद में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले कुल 152 अभियुक्तों पर 03 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमें 16 अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया । जिले की सीमा में विचरण करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

5- मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पाक्सो एक्ट में नामजद 13 अभियुक्तों को दिलायी गई कड़ी सजा।
जनपद में मिशन शक्ति के तहत की जा रही कार्यवाही के क्रम में पाक्सो एक्ट के तहत में नामजद अभियुक्तों को कुशल विवेचनात्मक एवं प्रभावी पैरवी के माध्यम से मा0 न्यायालय द्वारा त्वरित एवं कड़ी सजा दिलाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में जनवरी 2022 से अब तक पाक्सो एक्ट में नामजद कुल 13 अभियुक्तों को कड़ी सजा दिलायी जा चुकी है जिसमें से मा0 न्यायालय द्वारा 03 को आजीवन कारावास, 01 को 20 वर्ष की कारावास, 04 को 15 वर्ष की कारावास तथा 05 अभियुक्तों को 10 वर्ष तक के कारावास की सजा दी गई ।

6- महिलाओं पर हिंसा और उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए कुल 61 मामलों में आरोप पत्र किया जा चुका है दाखिल
महिला सुरक्षा पर संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए महिलाओं पर हिंसा और उत्पीड़न सम्बन्धी दर्ज अभियोगों में 88 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । इन मामलों में विवेचकों द्वारा त्वरित एवं प्रभावी विवेचना करते हुए जनवरी 2022 से अब तक कुल 61 मामलों में आरोप पत्र दाखिल किये जा चुके है । प्रभावी पैरवी के माध्यम से इन मामलों में कड़ी सजा दिलाये जाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है ।

7- थानों पर साफ सफाई के दृष्टिगत लावारिस/जब्त वाहनो/माल मुकदमाती 2692 मालों का किया गया निस्तारण ।
थानों पर लम्बे समय से लावारिस पड़े तथा जब्त किये गये वाहनों का निस्तारण कर परिसर की साफ सफाई एवं साज सज्जा करायी गई । माल मुकदमाती कुल 2692 मालों का निस्तारण कराया गया जिससे थाना परिसर व थानों पर स्थापित मालखानों की सफाई सम्भव हो सकी ।

8- सभी थानों पर आगन्तुकों के बैठने, पेयजल एवं महिला शौचालयों की व्यवस्था करायी गयी ।
महिला थाना सहित जनपद में स्थापित सभी 18 थानों में आगन्तुकों के बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करायी गई । सभी थानों में महिला शौचालयों का निर्माण कराया गया ।

9- पर्यावरण संरक्षण हेतु जनपद में वड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण
पर्यावरण अनुकूलन तथा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा सभी थानों पर जनवरी 2022 से अब तक 7500 पौधों का वृक्षारोपण किया गया ।

10 –उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 49 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति प्रत प्रदान कर किया गया सम्मानित ।
कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कुल 49 पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । जिसमें थानाध्यक्ष तिन्दवारी व थानाध्यक्ष चिल्ला को उत्कृष्ट कार्य संचालन हेतु, अपने बीट क्षेत्र में प्रभावी कार्य करने हेतु 09 बीट मु0आरक्षी/आरक्षी, 04 महिला बीट आरक्षी, विवेचनाओं के प्रभावी निस्तारण हेतु 02 विवेचकों, न्यायालय में प्रभावी पैरवी हेतु 01 शासकीय अधिवक्ता, 03 लोक अभियोजकों, 08 कोर्ट मुहर्रिर, 08 पैरोकार, 08 हे0मुहर्रिर को सम्मानित किया गया । इसके साथ ही एसओजी टीम के 01 उप-निरीक्षक, तथा 06 मु0आरक्षी/आरक्षी को भी सम्मानित किया गया ।

11-पुलिस की सक्रियता से जुमे की नमाज और अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान भी जनपद में कायम रही शान्ति एवं कानून व्यवस्था ।
विगत दिनों कुछ जनपदों में जुमें की नमाज पर अराजक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं कारित की गयी । इस दौरान पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में जनपद की पुलिस की सक्रियता से शान्ति एवं सौहार्द बना रहा । इस दौरान कार्यालय में स्थापित मीडिया सेल पूर्णतया सक्रिय रहा जिससे किसी प्रकार की भ्रामक खबर नही फैलने पायी । अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान भी जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रही ।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!