Breaking News उत्तर प्रदेश खागा फतेहपुर

विधायक ने कुष्ठ रोगियों व दैवीय आपदा लाभार्थियों को सौपी मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी

 

खागा / फतेहपुर ::- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास खण्ड विजयीपुर ब्लाक परिसर में गृह प्रवेश चाभी वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह के कर कमलों द्वारा ग्रामीण कुष्ठ रोग व दैवी आपदा से प्रभावित लगभग दर्जन भर लाभार्थियों को चाबी देकर गृह प्रवेश कराया गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लाक परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण कुष्ठ रोग व दैवीय आपदा में स्वीकृत लाभार्थियों की सूची वर्ष 2022-23 में प्रभावित लाभार्थियों को चाभी वितरण करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान ने बताया कि ब्योटी गांव निवासी सूरजबली पुत्र रामस्वरूप पिछड़ी जाति संतोष कुमारी पत्नी ने बोला खटीक शोभा देवी पत्नी शिवदास पासवान, खेमकरण बसई गांव निवासी सरस्वती देवी पत्नी राम कुमार पासवान, अंजू देवी पत्नी झल्लर पासवान,लोधौरा गांव निवासी राजेश्वर पुत्र शिवप्रसाद कुर्मी ,नागेंद्र सिंह पुत्र लोटन सिंह छत्रिय, लाखीपुर गांव निवासी मान सिंह पुत्र संतलाल मौर्य, कैलाश पुत्र सुखराज कुर्मी, रामपुर भसरौल निवासी जितेंद्र पुत्र विजय प्रसाद ब्राह्मण, अवधेश कुमार पुत्र नत्थू केवट कुसुमा देवी पत्नी राम जियावन केवट, लालता देवी पत्नी बेल्लू के वट ,सावित्री देवी पत्नी ब्रजनंदन केवट, मुरैली पत्नी जमुना प्रसाद केवट आदि लाभार्थियों को आवासीय चाभी देकर गृह प्रवेश कराया गया है।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कृष्णा देवी पासवान, खागा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ,जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, विजयीपुर खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत सहित अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!