जनपद बांदा।
बीती रात ग्राम बड़ोखर बुज़ुर्ग ज़िला में एक अजी़मुश्शान जलसा ए सीरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे व आलिही वसल्लम का आयोजन किया गया। जिसमें उलमा और नात ख़्वाँ शामिल हुए। जलसे का आयोजन शोबए तबलीग़ दारुल उलूम रब्बानियाँ और गाँव वालों की ओर से आयोजित किया गया। जलसे में खिताब करते हुए मौलाना सैय्यद नय्यर रब्बानी ने फ़रमाया कि दौलत वही अच्छी है। जो अल्लाह और उसके रसूल के नाम पर ख़र्च हो। मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी ने फ़रमाया कि अगर गाँव की तरक़्क़ी चाहिए। तो हिन्दू, मुस्लिम सबको एक साथ मिलकर रहना होगा। आपसी भाईचारे से ही देश में अमन-चैन के लिए बहुत जरूरी है। इस मौके पर सैय्यद आदिल मसूदी, सैय्यद ग़ुफ़रान रब्बानी ने नात व मनक़बत पेश की। जलसे में आए सभी लोगों ने जलसे को खूब सराहा और खुशी का इज़हार किया। शोबए तबलीग़ के अमीर मौलाना सैय्यद आबिद रब्बानी साहब के हुक्म पर और गाँव के लोगों ने जलसे को सजाया। जलसे में मोहम्मद सुलतान,मोहम्मद इक़बाल, अड्डू बाबा,मोहम्मद ह़नीफ़ आदि की खा़स शिरकत रही और बड़ी संख्या में गांव के लोग शामिल रहे। गाँव वालों ने और कमेटी के लोगों ने जलसे मे आए हुए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट