Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

ईओ ने अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी, रामसरोवर में फैली गंदगी व कब्जा हटाने के निर्देश

 

अतर्रा/बांदा।

कस्बे की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के तालाब राम सरोवर में फैली गंदगी व दबंगों द्वारा किए गए मिट्टी डालकर अवैध कब्जा के खिलाफ समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन में असर होता दिख रहा है। बुधवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी राम सिंह अपनी सफाई कर्मियों की लंबी फौज लेकर राम सरोवर में सफाई अभियान चला कर जहां साफ और स्वच्छ बनाया वही अतिक्रमण कार्यों को कड़ी चेतावनी दी।
कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के तालाब राम सरोवर में समाजसेवियों द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के बाद 1 माह के अंतराल में ही पुणे गंदगी का अंबार लगने व कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा वहां मिट्टी व अन्य सामान डालकर अतिक्रमण करने की खबर को समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद खबर का असर दिख रहा है बुधवार को अधिशासी अधिकारी रामसिंह अपने सफाई कर्मियों की फौज को लेकर दोपहर बाद पहुंचे और तालाब में फैली गंदगी को जहां साफ स्वच्छ बनाने में अभियान चलाया वही तालाब के भितों पर अतिक्रमण व दबंगों द्वारा मिट्टी आदि डालकर किए गए कब्जे को तत्काल हटाया मिट्टी को जप्त कर तालाब के गड्ढे आदि में डलवा दिया साथ ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि दोबारा तालाब में अतिक्रमण करने पर जुर्माना सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी उधर तालाब के साथ स्वच्छ बनाने का अभियान चलाने वाले अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई ने पालिका के हरकत में आने के बाद कहा कि एक और तालाबों को हरा-भरा किया जा रहा है लेकिन यह तालाब जो धार्मिक मान्यता व धार्मिक कार्यों से जुड़ा है एक बूंद पानी नहीं है।जब तक तालाब में पानी नहीं भर जाता तब तक प्रशासन के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि तालाब में पानी जनहित में भराए।

Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!