जनपद बांदा।
शासन,विभाग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाये जाने तथा पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने विषयक जनपद बांदा में मा0 आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 29.06.2022 को समय 12.30 बजे स्थान राजा देवी डिग्री कालेज, बांदा में आयोजित की गई । उक्त बैठक में विभिन्न योजनाओं से
सम्बन्धित विभाग के जनपदीय अधिकारियों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में / विद्यार्थी हित में चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता लाने हेतु जनपद बांदा के समस्त प्रधानाचार्यों को योजनाओं से अवगत कराया गया, जिससे प्रधानाचार्य विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं को योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुये अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित कर सकें।
उक्त कार्यक्रम में परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश सूची में टाप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले एवं जनपद स्तरीय टाप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी बांदा, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, श्री वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी बांदा, श्री मंशाराम उपशिक्षा निदेशक (मा० ) झांसी मण्डल, श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन बांदा, श्रीमती गीता सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बांदा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बांदा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी बांदा, मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा, जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा, डा० प्रमोद शिवहरे प्रबंधक राजा देवी डिग्री कालेज बांदा, डा० अंजू शिवहरे सचिव राजा देवी डिग्री कालेज बांदा, डा० सन्तोष कुमार तिवारी प्राचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट