कमासिन, बांदा।
जमीन पर टूटी पडी विजली की तार से करंट की चपेट में आने से गाय भैंसों सहित एक दर्जन जंगली जानवरों की मौत हो गई। गाय भैंसों की मौत से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने विजली विभाग व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के बीरा ग्राम पंचायत के मजरा बनकट गांव में जहां रोज की भांति किसान अभयराज व रामबाबू गांव के लोगों के साथ अपनी भैंस चराने ले जा रहे थे। जहां जमीन पर टूटी पडी 11 हजार हाई बोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दो गर्भवती भैंस व गाय की मौके पर मौत हो गई। भैंसों को तड़पते देख मौके पर मौजूद लोगों ने विजली लाइन मैन को फोन किया। लेकिन फोन नही उठा।ग्रामीणों ने विजली विभाग के लाइनमैन व अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार कहने के बाद भी जर्जर झूमते तारों को बदला नहीं गया। आरोप है कि लाइन चल नहीं रही थी। लेकिन विना चेक किये जबरन लाइन चलाई गयी। जिससे पालतू दुधारू जानवरों की दर्दनाक मौत हो गई।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट