उत्तर प्रदेश कौशाम्बी

अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों के साथ की बैठक

शीघ्र अतिक्रमण हटाएं,अन्यथा नगर की जेसीबी से ढहा दिया जायेगा-अधिशासी अधिकारी

अझुवा कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में अतिक्रमणकारियों अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चल रहा है पिछले दिनों जिलाधिकारी कौशांबी ने अधिशासी अधिकारी एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर सहयोग लेकर सड़कों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का आदेश दिया था उस परिप्रेक्ष्य में आज गुरुवार को अधिशासी अधिकारी अझुवा सूर्य प्रकाश गुप्ता एवम चौकी इंचार्ज अझुवा गौरव त्रिवेदी ने नगर पंचायत अझुवा में व्यापारियों के साथ रैन बसेरे में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में बैठक की है अधिशासी अधिकारी सूर्य प्रकाश गुप्ता ने व्यापारियों ठेला खोमचे वालों से आग्रह किया कि आप लोग अतिक्रमण हटा ले ठेले गुमटी,खोमचे वालों ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है। उन्होंने कहा कई बार तमाम लोगों को नोटिस दे चुके हैं ठेला वालों को सब्जी मंडी एक निश्चित स्थान पर चिन्हित किया गया है रविवार और बुधवार को छोड़कर वहां अपने ठेले लगाएं वहां पर ही ठेला लगाएं ,टेम्पो स्टैंड के लिए जगह चिन्हित की गई है।शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन किया जाय सड़क पर निर्माण सामग्री बहुत दिनों तक न रखें वहीं तमाम लोगों ने कहा नगर पंचायत अझुवा में लोग अतिक्रमण के झाम से त्रस्त हैं आने जाने वाले व्यापारियों राहगीरों को रोज जाम के जहां से दो चार होना पड़ता है नगर पंचायत अझुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग की पटरियों में ठेले वालों का बेतरतीब ढंग से ठेला खड़ा कर दुकानदारी करना दुर्घटना को दावत देना बना रहता है सबसे मुश्किल जाम भोला चौराहे पर लगता है शाखा मार्ग जाने के लिए मुड़ने पर सब्जी दुकानदार ठेले वालों नाला के ऊपर दुकानदारों द्वारा कब्जा कर उसके ऊपर पन्नी डालना सड़क पर बेंच रखकर राहगीरों खरीदारों को सामान बेचना सामने ही मोटरसाइकिल को बेतरतीब खड़ा करवा देना दुर्घटना को दावत देता है बैठक के दौरान नगर पंचायत अझुवा के व्यापार मण्डल पदाधिकारी, ठेले वाले सहित सम्मानित व्यापारी गण मौजूद रहे।

पूनम द्विवेदी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!