बांदा, 30 अक्टूबर 2023
बांदा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में स्थित आकाशवाणी एफ एम केंद्र बांदा का अतुल गुप्ता एडिशनल डायरेक्टर जनरल नई दिल्ली द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके साथ श्री आर बी सिंह डिप्टी डायरेक्टर जनरल लखनऊ भी उपस्थित रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अतुल गुप्ता (ए डी जी) महोदय, आर बी सिंह (डी डी ) महोदय लखनऊ द्वारा आकाशवाणी एफ एम बांदा में आकर सबसे पहले सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी कर्मचारियों को इस बाबत आगाह किया की परिसर में कहीं भी गंदगी नहीं रहनी चाहिए अन्यथा आप सब इसके लिए दोषी करार दिए जाएंगे। यह बताने पर कि काफी समय से सफाई कर्मी की यहां पर उपलब्धता नहीं है, उन्होंने उसकी डिमांड नोट बनाकर भेजने का निर्देश दिया। कार्यालय एवं आवासीय परिसर की विद्युत प्रकाश व्यवस्था का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया और इस दौरान कुछ जगह पर व्याप्त अंधेरे को उन्होंने लाइट लगाकर दूर करने का आदेश दिया। खाली पड़े आवासीय परिसर के मकानों और दूरदर्शन केंद्र के भवन को देखा और भरोसा दिलाया कि इसका जल्द ही कुछ व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा। आकाशवाणी एफ एम केंद्र के ट्रांसमीटर हाल की सफाई व्यवस्था, उसकी पावर, केबलों के कनेक्शन, टावर की स्थिति, सभी चीजों की बड़ी बारीकी से जांच की और सभी कर्मचारियों से तकनीकी प्रश्न भी पूछ कर उनकी तकनीकी योग्यता और कार्यकुशलता के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय कर्मचारियों से तकनीकी सामान की उपलब्धता एवं लम्बित भुगतान आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से आर बी सिंह (डी डी ) लखनऊ की तारीफ करते हुए बताया जब से उनके चार्ज में आकाशवाणी बांदा केंद्र आया है तब से किसी भी प्रकार के भुगतान की कोई समस्या यहां पर नहीं हो रही है तथा सामग्री मांगने पर जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाती है। ए डी जी दिल्ली एवं डी डी लखनऊ ने अपने इस निरीक्षण को बहुत संतोषजनक बताया और सहायक अभियंता आर के गुप्ता की प्रशंसा करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कोई समस्याओं के समाधान के लिए हमसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं परंतु कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सत्य प्रकाश (ए आई आर लखनऊ) बिनीत कुमार गुप्ता,जे एस भदौरिया, विजय कुमार वर्मा, तरूण कुमार, सजल कुमार रेन्डर, राम जी गुप्ता, मुन्ना लाल, रामधनी, फूल हसन सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट