बांदा, 30 अक्टूबर 2023
जैसे-जैसे 2024 लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है भाजपा अपनी चुनावी तैयारी को और अधिक धार दे रही है भाजपा 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पुनः देश के प्रधानमंत्री बने इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है पार्टी लगातार जातिगत सम्मेलनों के साथ ही महिलाओं को एकजुट करने के लिए नारी शक्ति वंदन महिला सम्मेलनों का आयोजन भी किया जा रहा है ऐसे ही एक सम्मेलन को संबोधित करने मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बांदा पहुंचे और उन्होंने अपने संबोधन में 2024 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने का आवाहन किया। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माताओं-बहनों की सबसे अधिक चिंता रहती है देश में महिलाएं 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हर दिशा में आगे बढ़ रही हैं महिलाओं के लिए गर्व की बात है कि नई संसद भवन में जो पहले कानून पारित हुआ वह महिलाओं को सशक्त करने के लिए लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण दिए जाने का है डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड सरकार की प्राथमिकताओं में है अखिलेश यादव पर पूछे गए सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री बोले सपा प्रमुख की कथनी करनी में अंतर है और भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है हम 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य के देश के बंटवारे वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य वही बोलते हैं जो अखिलेश यादव उन्हें लिखकर देते हैं।
Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट