Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुखों के मध्य अच्छा संवाद स्थापित कर विकास कार्यों में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

 

बांदा, 30 अक्टूबर, 2023-

उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुखों एवं खण्ड विकास अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न हुई। मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने 70 करोड़ 20 लाख 40 हजार की धनराशि का डेमों चेक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भेंट किया।
कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुखों के मध्य अच्छा संवाद स्थापित कर विकास कार्यों में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें, जिससे गाॅव का विकास हो सके। गाॅव के विकास से जिला एवं जिले के विकास से प्रदेश का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश एवं मण्डल को बनाना है। क्षेत्र पंचायत की बैठकों में ब्लाक स्तरीय अधिकारी अवश्य उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख महीने में एक बार, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक स्तर पर करें एवं महीने में एक बार ब्लाक प्रमुख बीडीओ एवं अधिकारी की उपस्थित में बैठक कर समस्याओं का निस्तारण करें।
इसके पश्यचात जिला स्तर पर जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लाक स्तर पर जिन समस्याओं का निस्तारण नही हो सका हो, उन समस्याओं का जिला स्तर पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि 18 मण्डलों जिन विकास खण्डों में अधिक कार्य कराये जाने हैं, ऐसे 100 आकांक्षीय ब्लाक चयनित कर एवं विकास के मानक निर्धारित कर विकास कार्य किये जा रहे हैं। इसी प्रकार हर ब्लाक क्षेत्र के 10 ग्राम सभाओं को जो विकास में पीछे हैं, उन्हें चिन्हित कर विकास कार्यों से आच्छादित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर विकास कार्यों को किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की पात्रता सूची में विशेष ध्यान रखा जाए पात्र लाभार्थी छूटनेे न पायें। उन्होंने इन आवास योजना के दस प्रतिशत गाॅव के लाभार्थियों की पात्रता की जांच की जाए। गरीब कल्याण की योजनाओं में किसी प्रकार की अनिमितता नही होने पाये, यदि कोई ऐसा करता है तो सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी। मंत्री जी ने कहा कि अधिकारी अमृत सरोवर, अमृत वाटिका का निरीक्षण अवश्य करें तथा वहां की व्यवस्थाओं की निगरानी अवश्य बनाये रखी जाए। ब्लाक प्रमुख हर माह में एक दिन स्वच्छता हेतु अवश्य दें क्योंकि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी स्वच्छता पर विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं तो आप, हम सभी का कर्तव्य है कि आप लोग भी स्वच्छता में सहयोग दें ताकि प्रदेश को साफ, स्वच्छ एवं बीमारी रहित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में अनेकों विकास योजनायें चलायी जा रही हैं। हर-घर-नल-जल योजना का कार्य प्रदेश में युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। मण्डल में भी यह कार्य तेजी के साथ हो रहा है, अधिकारी भ्रमण के दौरान देखें कि कार्य सही ढंग से हो रहा है कि नही। विद्युत सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ब्लाक प्रमुख एवं बीडीओ में संवाद स्थापित करना है ताकि दोनो के माध्यम से विकास को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष से ज्यादा एक ब्लाक पर तैनाती होने पर सम्बन्धित का क्षेत्र परिवर्तन किया जाए।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्लाक प्रमुखों की समस्याओं को सुना गया, जिसमें चित्रकूट के ब्लाक प्रमुख ने ब्लाक में एकाउन्टेन्ट की कमी, हमीरपुर में बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी व एकाउटेंन्ट की कमी, स्वर्ण सिंह सोनू ने राज्य वित्त का बजट बढाये जाने तथा मनरेगा लेवर का बजट की मांग की। उन्होंने सचिवों के स्थानान्तरण हेतु ब्लाक प्रमुखों से सहमति लेने तथा सीमा कुशवाहा चरखारी ने पात्रों को शौचालय की मांग, अन्नपूर्णा कार्ययोजना फीड कराये जाने की मांग तथा सफाई कर्मचारी एवं होमगार्डों की ब्लाकों में तैनाती की मांग की। उन्होंने मनरेगा का कार्य क्षेत्र पंचायतों से कराये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि स्वच्छता का कार्य सही ढंग से अवश्य कराया जाए। कार्यशाला के दौरान उपस्थित ब्लाक प्रमुखों द्वारा मंत्री जी से मुलाकात हेतु एक दिन का समय निर्धारित करने की मांग रखी, जिस पर मंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक माह के मंगलवार को जनप्रतिनिधियों से मुलाकात का समय निर्धारित है, जिस पर आप लोग सम्पर्क कर मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गाॅव, गरीब, किसान एवं महिला सशक्तिकरण को बढावा देना है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ जी के निर्देशन में प्रदेश के गाॅव, गलियों, कस्बों का निरन्तर विकास किया जा रहा है।
कार्यशाला में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सहित मण्डल के समस्त ब्लाक प्रमुखगण एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime 24 Hours / ब्यूरो रिपोर्ट

error: Content is protected !!