Breaking News उत्तर प्रदेश बांदा

जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल जी के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण हेतु रवाना किया गया

 

बांदा 23 सितंबर 2022

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बांदा के तत्वावधान में दिनांक 26 , 27 , 28 व 29.09 . 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। विशेष लोक अदालत के पूर्व जन जागरूकता हेतु माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कच्छल जी के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण हेतु रवाना किया गया। उक्त तिथियों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन माननीया जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाँदा की अध्यक्षता में प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा। जिसमें एन 0 आई 0 एक्ट / चेक बाउन्स से संबंधित वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा । इस अवसर पर प्रथम अपर जिला जज मोहम्मद अशरफ अंसारी, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत श्री कमलेश दुबे, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत मोहम्मफ कमरुज़्ज़मा खान, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश, डी. ए. ए. श्रीमती शैला, अपर जिला जज पॉक्सो श्रीमती अनु सक्सेना, विशेष न्यायाधीश ई सी एक्ट श्री निरंजन कुमार, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय श्री गुनेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज त्वरित न्यायालय श्री मनोज कुमार प्रथम, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती अंजू कम्बोज, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्री नदीम अनवर, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय श्रीमती गरिमा सिंह, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती अनुजा सिंह, अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन सुश्री शालिनी व सिविल जज जूनियर डिवीजन त्वरित न्यायालय श्री अभय कुमार एवं सदस्य स्थाई लोक अदालत श्री रामप्रताप गुप्ता उपस्थित रहे, पराविधिक स्वयं सेवकों में श्री नदीम अहमद, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्रीमती रूबी ज़ैनब, श्री अशोक त्रिपाठी, श्री मुसाब अहमद,श्रीमती बुशरा ज़ैदी, श्री खुर्शीद अनवर, श्री देवेंद्र सिंह, श्री अरशद अहमद तथा अधिवक्ता श्री मूलचंद्र कुशवाहा, श्री विक्रांत सिंह, श्री अनुराग तिवारी के साथ कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से श्रीमती कविता अग्रहरी, श्री राशिद अहमद, श्री नासिर अहमद, विनोद व मनीष उपस्थित रहे। यह जानकारी श्री भगवान दास गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाँदा द्वारा दी गयी ।

Crime 24 Hours से प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट

error: Content is protected !!