पुलिस मुठभेड़ में दुर्दान्त नवला खरवार गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
सोरांव पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
सोरांव/प्रयागराज।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसपी गंगापार आईपीएस अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन व सीओ सोरांव सुधीर कुमार के पर्यवेक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सोरांव अशोक कुमार के नेतृत्व में सोरांव पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दुर्दान्त नवला खरवार गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया।प्रभारी निरीक्षक सोरांव अशोक कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा रात्रि में लगभग 2 बजे सूचना मिली कि बनकट हाइवे के पास एक बाग में कुछ बदमाश मौजूद हैं जो डकैती की योजना बना रहे हैं सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सोरांव अशोक कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और बदमाशों की घेरा बंदी शुरू की पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने तुरंत फायरिंग शुरू कर दिया पुलिस ने जब ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा तो जिसपर बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हें सोरांव पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।पूंछतांछ में बदमाशों ने बताया कि वे नवला खरवार गैंग के सक्रिय सदस्य हैं थाना सोरांव व अन्य जगह हत्या डकैती व आगजनी रेकी करने के बाद करते हैं।घटना करने के बाद हम लोग अलग हो जाते हैं तथा निश्चित स्थान पर मिलते हैं आज भी हम लोग घटना करने जा रहे थे कि सोरांव पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।सोरांव पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी घटना होने से बच गई।गिरफ्तार होने वाले अभियुक्तों में इकबाल खरवार पुत्र मेदहारी निवासी चिलबिला थाना कुदरा कैमूर बिहार उम्र 36 वर्ष,अजय सरोज पुत्र संग्राम निवासी चनईपुर थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 22 वर्ष,सिद्धू खरवार पुत्र शक्ति खरवार निवासी विक्रम गंज पटेल नगर थाना विक्रम गंज रोहतास बिहार उम्र 25 वर्ष, देवा चौधरी पुत्र लम्बू निवासी हुलासगंज थाना हुलासगंज जिला जहानाबाद बिहार उम्र 19 वर्ष,संजय खरवार पुत्र इकबाल खरवार निवासी चिलबिली कुदरा कैमूर बिहार उम्र 18 वर्ष,शिवकुमार सरोज पुत्र संग्राम सरोज निवासी चनईपुर थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 24 वर्ष, मुसके खरवार पुत्र हरिनाथ खरवार निवासी चिलबिली थाना कुदरा कैमूर बिहार उम्र 18 वर्ष व विशाल सरोज पुत्र संग्राम सरोज निवासी चिनई थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर उम्र 18वर्ष शामिल रहे।गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचा एक जिंदा कारतूस व दो खोखा तथा 2 पेचकस, 2 पिलास,एक हथौड़ी व 1 रम्भा बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों कई मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सोरांव अशोक कुमार, उपनिरीक्षक संजय कुमार भारद्वाज,उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार सरोज, उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह, कांस्टेबल सतीश चंद्र, कांस्टेबल मनीष त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार,कांस्टेबल हर्षित पाल, कांस्टेबल सर्वेश कुमार,कांस्टेबल आनंद सिंह व कांस्टेबल अबूजर खान शामिल रहे।इस अवसर पर एसपी क्राइम चन्द्र प्रकाश व सीओ सोरांव सुधीर कुमार मौजूद रहे।
Crime24hours/संवाददाता रवि पटवा