बांदा 8 अक्टूबर 2022
ग्राम पंचायत जारी एक पालतू गोवंश जो की लंपि वायरस के चपेट में आ गया, जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को दी गई। गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों ने तुरंत पशु चिकित्सा अधिकारी टीम को अवगत कराया और उनकी टीम ने पहुंच कर तुरंत गोवंश का इलाज शुरू किया। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है कि कोई भी गोवंश लंपि वायरस से पीड़ित है तो तुरंत ही गौ रक्षा समिति के पदाधिकारियों को अवगत कराएं या पशु चिकित्सा अधिकारी को सूचना दें। उन्होंने बताया कि पशु विभाग को लगातार इस वायरस से अवगत करा रहे हैं कि यह वायरस बहुत ही खतरनाक रूप से फैलता है लेकिन पशु विभाग अभी भी ढिलाई बरत रहा है। गौ रक्षा समिति मांग करती है कि पूरे जिले में पशु विभाग की टीम के द्वारा सभी गोवंश को टीकाकरण अभियान शुरू किया जाए ताकि गोवंश सुरक्षित हो सके और मृत्यु दर कम हो सके क्योंकि जिस गोवंश को यह वायरस हो जाता है उसकी मृत्यु निश्चित होती है।
Crime 24 Hours से मितेश कुमार की रिपोर्ट