छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया जन संदेश
खागा / फतेहपुर ::- कस्बें के सुखदेव इंटर कॉलेज परिसर में भारत सरकार के प्रतिष्ठान राइट्स निमिटेड के सी एस आर कार्यक्रम के अन्तर्गत निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन प्रधानाचार्य व कैप्टन संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। और छात्रों द्वारा हेल्थ मैराथन एवं बालिकाओं के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैप्टन संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खागा कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप जागरूकता रैली निकालते हुए प्रधानाचार्य एवं कैप्टन संजय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के राइट्स निमिटेड के सी एस आर कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 2 फरवरी 2023 को छात्रों द्वारा हेल्थ मैराथन एवं बालिकाओं के लिए किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालकर जन संदेश दिया गया है। और इन्होंने बताया कि इस दौरान अच्छा स्वास्थ्य अनमोल है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।पहला सुख निरोगी काया। जैसे अनेकों नारों के साथ स्वयं सेवी संस्था अभिनव विकास समिति के माध्यम से रैली निकालकर संदेश दिया।तथा इन्होंने बताया कि दिनांक 3 फरवरी 2023 को निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का सफल आयोजन जनसहभागिता के साथ किया जाएगा। जिसमें सुगर,बीपी, आक्सीजन, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल,बी एम डी आंखों की जांच एवं निःशुल्क परामर्श के साथ दवाइयां वितरित की जाएगी।
इस कैंप में डाक्टर जफर, डाक्टर रश्मि,सुश्री मीना, राकेश जी, अजीत सिंह, संस्था सदस्य दिवाकर सिंह,शीलरतन गुप्ता,एस पी सिंह, मनीष गर्ग, चन्द्रभान,नीशू, एवं अमित आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट